Move to Jagran APP

ICC Women's ODI और T20I टीम में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को मिली जगह

मंगलवार को आइसीसी ने वुमेंस ODI और T20I टीम का ऐलान किया है जिसमें कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 01:10 PM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 01:14 PM (IST)
ICC Women's ODI और T20I टीम में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ICC Women's ODI और T20I टीम में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली, जेएनएन। मंगलवार 17 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने वुमेंस ODI और T20I टीम का ऐलान किया है। आइसीसी की इस टीम में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। आइसीसी की वुमेंस वनडे और टी20 टीम में एक नाम कॉमन है, जो भारतीय टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना का है। मंधाना को आइसीसी की वनडे और टी20 दोनों टीमों में रखा गया है।

loksabha election banner

आइसीसी की वोटिंग एकेडमी ने 2019 कैलेंडर ईयर में इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चुनाव किया है। आइसीसी वमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में जिन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी और पूनम यादव को नाम शामिल हैं। वहीं, ICC वुमेंस T20I टीम ऑफ द ईयर में स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा और राधा यादव का नाम शामिल किया गया है। दोनों टीमों की कमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लेनिंग को दी गई है।

ऐसी है ICC Women's ODI Team of the Year (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार):

1. Alyssa Healy (wk) - Australia

2. Smriti Mandhana - India

3. Tamsin Beaumont - England

4. Meg Lanning (c) - Australia

5. Stafanie Taylor - West Indies

6. Ellyse Perry - Australia

7. Jess Jonassen - Australia

8. Shikha Pandey - India

9. Jhulan Goswami - India

10. Megan Schutt - Australia

11. Poonam Yadav - India

ऐसी है ICC Women’s T20I Team of the Year (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार):

1. Alyssa Healy (wk) - Australia

2. Danielle Wyatt - England

3. Meg Lanning (c) - Australia

4. Smriti Mandhana - India

5. Lizelle Lee - South Africa

6. Ellyse Perry - Australia

7. Deepti Sharma - India

8. Nida Dar - Pakistan

9. Megan Schutt - Australia

10. Shabnim Ismail - South Africa

11. Radha Yadav - India

ICC Awards 2019 Winners:

ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को ICC Women's Cricketer of the Year का अवार्ड मिली है। एलिस पैरी को ही ICC Women's ODI Player of the Year का अवार्ड भी मिला है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाज एलीसा हेली को ICC Women's T20I Player of the Year के सम्मान से नवाजा गया है, जबकि थाइलैंड की Chanida Sutthiruang को ICC Women's Emerging Player of the Year के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.