Move to Jagran APP

T20 World Cup के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर्स, इन दो भारतीयों का लिस्ट में नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में इस मेगा इवेंट का आयोजन होना है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जाता हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स के नाम।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Sat, 04 May 2024 04:58 PM (IST)Updated: Sat, 04 May 2024 04:58 PM (IST)
T20 World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बैटर्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में इस मेगा इवेंट का आयोजन होना है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जाता हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स के नाम।

loksabha election banner

T20 World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बैटर्स

1. विराट कोहली (Virat kohli)

लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम हैं, जिन्होंने 2012 से 2022 तक के टी20 विश्व कप में कुल 27 मैच खेलते हुए 1141 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक जमाए और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 89 रन का रहा।

2. महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardne)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम के पूर्व दाएं हाथ के बैटर महेला जयवर्धन का नाम, जिन्होंने 2007-2014 तक के बीच टी20 विश्व कप में कुल 31 मैच खेलते हुए 1016 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम सकोर 100 रन का रहा।

यह भी पढ़ें: MI vs KKR: 'कहां छिपा रखा था...' वेंकटेश अय्यर ने एलिसा हीली को लेकर किया मजाक, मिचेल स्टार्क ने दिया यह शानदार जवाब

3. क्रिस गेल (Chris Gayle)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर क्रिस गेल का नाम, जिन्होंने 2007 से 2021 तक के टी20 विश्व कप में 33 मैच खेलते हुए 965 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले। उनका उच्चतम स्कोर 117 रन का रहा।

4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम हैं, जिन्होंने 2007 से 2022 तक के टी20 विश्व कप में 39 मैच खेलते हुए 963 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 79 रन का रहा।

5.तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)

लिस्ट में तिलकरत्ने दिलशान का नाम पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने साल 2007 से 2016 तक श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए 35 मैचों में 897 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 96 रन का रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.