Move to Jagran APP

खत्म हुआ बेनक्राफ्ट का प्रतिबंध, इस टीम से होगी क्रिकेट के मैदान में वापसी

शनिवार को प्रतिबंध खत्म होने के तुरंत बाद पर्थ स्कोरचर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

By Lakshya SharmaEdited By: Published: Sun, 30 Dec 2018 09:43 AM (IST)Updated: Sun, 30 Dec 2018 09:43 AM (IST)
खत्म हुआ बेनक्राफ्ट का प्रतिबंध, इस टीम से होगी क्रिकेट के मैदान में वापसी
खत्म हुआ बेनक्राफ्ट का प्रतिबंध, इस टीम से होगी क्रिकेट के मैदान में वापसी

मेलबर्न, एएफपी।  इस वर्ष मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग के चलते नौ महीने का प्रतिबंध झेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरून बेनक्राफ्ट की मैदान पर वापसी होने वाली है क्योंकि उनका नौ महीने का लगा प्रतिबंध शनिवार को खत्म हो गया। वहीं तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा था, जो अभी भी जारी है।

loksabha election banner

शनिवार को प्रतिबंध खत्म होने के तुरंत बाद पर्थ स्कोरचर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बिग बैश लीग में पर्थ का अगला मुकाबला होबार्ट हेरिकेंस से होगा। बेनक्राफ्ट ने इंस्टाग्राम पर 28 मार्च से 28 दिसंबर तक के अपने सफर के बारे में बताया। उन्होंने कहा इन नौ महीने में मुझे प्रेरणा की जरूरत थी। बेनक्राफ्ट ने सभी लोगों, ग्रुप, टीम और समुदाय का शुक्रिया अदा किया। 

पर्थ के कोच एडम वोग्स ने कहा कि यह वाकई काबिले तारीफ वापसी है। उनके लिए यह बहुत लंबी यात्रा थी। अब वह आगे बढ़ सकते हैं। अब वह बड़े स्तर पर क्रिकेट खेल सकते हैं। हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी अच्छा करेंगे।

 

View this post on Instagram

28/3/18 - 28/12/18 What a journey this has been over the last 9 months. For me, in what seemed like troubled times in April can remember lying in bed feeling for some thing. Some inspiration and motivation to get me out of bed. After thinking, reading, wondering and living it came to me that I had a choice. To lay in suffering or get up, show up and act. Action led to motivation and motivation gave me all the inspiration I needed. Here I am now. Grateful of where I am and the person I continue to grow to be. Thank you to every person, group, team and community I have come across over the last 9 months. You know who you are. Namaste 🙏 Have faith and embrace uncertainty. Cam x

A post shared by Cameron Bancroft (@cbancroft4) on

वहीं बैन के बाद वापसी करने वाले बेनक्रॉफ्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले नौ महीने के सफर के बारे में क्या कहूं। मैं जहां हूं उसके लिए शुक्रगुजार हूं और एक इंसान के तौर पर आगे बढ़ता रहूंगा। पिछले नौ महीने में व्यक्तिगत, दल, टीम और समुदाय के तौर जो भी मेरी यात्रा का हिस्सा रहा उसका शुक्रिया। इससे आपको अपनी अहमियत का पता चलता है।' 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.