नई दिल्ली। श्रीलंका के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज आइपीएल-6 में पुणे वॉरियर्स की कप्तानी करेंगे। चोट के कारण माइकल क्लार्क के हट जाने के बाद टीम प्रबंधन ने यह फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड टीम के मुख्य कोच होंगे, जबकि रॉब वॉल्टर सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे।
दो साल से टीम के साथ रहने वाले मैथ्यूज ने कहा कि मैं टीम प्रबंधन और टीम मालिकों को धन्यवाद देता हूं कि जिसने मुझ में विश्वास जताया। मैथ्यूज को कप्तान बनाए जाने पर पुणे वॉरियर्स के प्रबंध निदेशक सुशांतो राय ने कहा कि हमारे पास अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई विकल्प मौजूद थे, लेकिन हम एंजेलो को चुना क्योंकि हमें उनकी नेतृत्व क्षमता पर भरोसा है।
मैथ्यूज आइपीएल टीम के कप्तान बनने वाले तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। उनसे पहले महेला जयवर्धने दिल्ली डेयरडेविल्स और कुमार संगकारा हैदराबाद सनराइजर्स की कमान संभाल रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।