Move to Jagran APP

जल्दी अफगानिस्तान में शुरू होगा क्रिकेट, अगले महीने खेली जाएगी टी20 लीग

Shpageeza T20 league अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उपजे हालात के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) घरेलू टी-20 टूर्नामेंट शपागीजा क्रिकेट लीग का विस्तारित ढंग से 10 से 25 सितंबर तक काबुल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन करेगा।

By Viplove KumarEdited By: Published: Thu, 19 Aug 2021 11:32 PM (IST)Updated: Thu, 19 Aug 2021 11:32 PM (IST)
जल्दी अफगानिस्तान में शुरू होगा क्रिकेट, अगले महीने खेली जाएगी टी20 लीग
अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी -फोटो ट्विटर पेज

काबुल, आइएएनएस। अफगानिस्तान में इस वक्त तालिबान की वजह से पैदा हुए हालात की वजह से पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है। सभी यहां के हालात सामान्य होने की चाहत रखते हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी लोगों को चिंता हो रही है। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई फैसले किए हैं जिससे यह साफ है कि देश में हो रही बाकी चीजों का क्रिकेट पर असर तो कम से कम नहीं पड़ने वाला।

loksabha election banner

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उपजे हालात के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) घरेलू टी-20 टूर्नामेंट शपागीजा क्रिकेट लीग का विस्तारित ढंग से 10 से 25 सितंबर तक काबुल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन करेगा। इस लीग में दो और टीमों को शामिल करने के साथ ही फ्रेंचाइजों की कुल संख्या आठ हो गई है।

अफगानिस्तान से श्रीलंका में होगी वनडे सीरीज, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताई उम्मीद

यह इस लीग का आठवां संस्करण होगा। काबुल में एसीबी के मुख्य कार्यालय में आयोजित एक समारोह में गुरुवार को सभी आठ फ्रेंचाइजी के स्वामित्व अधिकार बेचे गए। इन आठ फ्रेंचाइजों में हिंदुकुश स्टार्स, पामिर जालमियां, स्पीनघर टाइगर्स, काबुल इगल्स, एमो शा‌र्क्स, बोस्ट डिफेंडर्स, बंद-ए अमिर ड्रेगंस, मिस-ए एइनाक नाइट्स हैं। हिंदुकुश स्टार्स और पामिर अलियान नई फ्रेंचाइजी हैं।

वहीं गुरुवार को ही यह खबर सामने आई है कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी इस सीरीज को लेकर जानकारी दी गई है। तालिबान के अधिकारियों ने इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हरी झंडी दे दी है। यहां टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना है। 1 सितंबर से 5 सितंबर के बीच इन तीनों ही मुकाबले को श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेला जाएगा।

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर क्रिकेटर राशिद खान ने किया भावुक ट्वीट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.