कार्डिफ। गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने उस वक्त सबको चौंका दिया, जब वे विकेटकीपिंग पैड खोलकर वार्मअप करने लगे और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके बदले दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला।
पढ़ें : जीत से गदगद धौनी का है क्या कहना
यह पूरा वाक्या हुआ मैच के 24वें ओवर के दौरान। धौनी के सामने स्ट्राइक पर श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज महेला जयवर्धने थे। उस ओवर की दूसरी ही गेंद धौनी ने काफी शानदार डाली, जो जयवर्धने के पैड पर टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। धौनी विकेट मिलने का जश्न मनाने लगे, तभी फैसले से हैरान जयवर्धने ने रिव्यू का सहारा लिया। रिव्यू में यह पता चला कि गेंद बल्ले का किनारा ले चुकी थी। तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदल दिया और जयवर्घने को नॉट आउट करार दे दिया। धौनी की विकेट मिलने की खुशी तुरंत मायूसी में बदल गई और वे वापस गेंदबाजी करने चल दिए।
पढ़ें : किस तरह धौनी के धुरंधरों ने श्रीलंका को धूल चटाई
धौनी ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवरों में 17 रन दिए। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में धौनी के नाम 1 विकेट है, जो उन्होंने 30 सितंबर, 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया था। उस मैच में धौनी ने 2 ओवर किए थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।