Move to Jagran APP

World cup 2019: वनडे विश्व कप के लिए हो गया सभी 10 टीमों का एलान, एक नजर सभी देशों की टीमों पर

world cup 2019 वनडे विश्व कप के लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया। वेस्टइंडीज ने सबसे आखिर में अपनी टीम घोषित की।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 04:51 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 04:51 PM (IST)
World cup 2019: वनडे विश्व कप के लिए हो गया सभी 10 टीमों का एलान, एक नजर सभी देशों की टीमों पर
World cup 2019: वनडे विश्व कप के लिए हो गया सभी 10 टीमों का एलान, एक नजर सभी देशों की टीमों पर

 नई दिल्ली, जेएनएन। world cup 2019 इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए सबसे आखिरी में वेस्टइंडीज की टीम का एलान हुआ। इससे पहले सभी नौ देश अपनी टीम का एलान कर चुके थे। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी वनडे विश्व कप टीम का एलान किया था और इसके बाद सभी देशों ने धीरे-धीरे अपनी टीम घोषित कर दी। वैसे टीम में फेरबदल करने का वक्त 23 मई तक है। यानी 23 मई तक कोई भी देश अपनी टीम में बदलाव कर सकता है लेकिन इसके बाद किसी तरह का बदलाव करने के लिए आइसीसी की अनुमति लेनी होगी। 

prime article banner

वैसे तो सभी देश लगभग इन्हीं खिलाड़ियों को विश्व कप में मैदान पर उतारेंगे लेकिन इस बात की भी संभावना है कि किसी देश की टीम में एकाध बदलाव देखने को मिल जाए। वैसे इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने अभी अपनी प्रारंभिक 15 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इंग्लैंड को विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज और फिर एक टी20 मैच खेलना है। इंग्लैंड इस सीरीज के जरिए अपने खिलाड़ियों को परखना चाहता है इस वजह से हो सकता है कि वो अपनी टीम में कुछ बदलाव करे। अन्य देशों की बात करें तो ऐसा लगता नहीं है कि कोई अपनी टीम में बदलाव करेगा जब तक कोई खिलाड़ी इंजर्ड ना हो जाए। 

अब आइए एक नजर डालते हैं सभी देशों की विश्व कप वनडे टीमों पर-

भारत की टीम : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, एमएस धौनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान की टीम : सरफराज अहमद( कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम।

ऑस्ट्रेलिया की टीम : एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वार्नर और एडम जंपा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम : फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एइडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्टे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रस्सी वैन डेर डूसन।

न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और रॉस टेलर।

इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम:  इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कर्रन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विल्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

वेस्टइंडीज की टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लिविस, फेबियन एलेन, केमार रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाइ होप, शैनन गैब्रियाल, शेल्डन कॉट्रेल और शिमरोन हेटमायर।

श्रीलंका की टीम : डिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजय डी सिल्वा, मिलिंडा सिरीवर्दाना, लहिरु थिरिमन्ने, इसुरु उदाना और जेफरी वांडरसे।

बांग्लादेश की टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, सब्बीर रहमान , सौम्या सरकार और तमीम इकबाल।

अफगानिस्तान की टीम :  गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरातुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजिबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब  उर रहमान। 

इस बार विश्व कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से 45 लीग मुकाबले होंगे। इस बार टूर्नामेंट में सभी मैच राउंड रॉबिन प्रारूप के तहत खेले जाएंगे और सभी दस टीमों को एक-दूसरे से मैच खेलना होगा। लीग मैचों के बाद अंक के आधार पर शुरुआत की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और इनमें से दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.