Move to Jagran APP

विराट कोहली ऐसे ही नहीं हैं माडर्न क्रिकेट के 'रन मशीन', जानिए डेब्यू से लेकर अब तक हर साल बनाए हैं कितने रन

International runs scored by Virat Kohli in each year कोहली ने साल 2008 के बाद भारत के लिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था और उसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने वर्ल्ड लेवल पर हर फार्मेंट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन (23159 रन) बनाने में सफलता हासिल की है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 05 Nov 2021 03:54 PM (IST)Updated: Fri, 05 Nov 2021 03:54 PM (IST)
विराट कोहली ऐसे ही नहीं हैं माडर्न  क्रिकेट के 'रन मशीन', जानिए डेब्यू से लेकर अब तक हर साल बनाए हैं कितने रन
विराट कोहली को रन मशीन के नाम से भी जाना जात है (एपी)

संजय सावर्ण, नई दिल्ली। विराट कोहली टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत की गौरवशाली बल्लेबाजी परंपरा को अपने खेल के माध्यम से और आगे बढ़ाया है। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों के बाद हम गर्व से कह सकते हैं कि अब हमारे पास विराट कोहली हैं। कोहली सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि अपने काम से विराट हैं और उनकी उपलब्धि पर हर भारतवासी गर्व कर सकता है।

loksabha election banner

अब जिस भारतीय बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अब तक वर्ल्ड लेवल पर सबसे ज्यादा रन (23, 159 रन), सबसे ज्यादा शतक (70), सबसे ज्यादा दोहरा शतक (7), सबसे ज्यादा अर्धशतक (117), सबसे ज्यादा मैन आफ द मैच (57), सबसे ज्यादा प्लेयर आफ द सीरीज (19) के खिताब जीते हैं उनकी ऐसी उपलब्धि देश के क्रिकेट को और गौरवशाली बना देती है। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 33 साल के हो गए और वो साल 2008 से भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व लगातार कर रहे हैं। 

डेब्यू के बाद से अब तक विराट द्वारा हर साल बनाए गए रनों का आंकड़ा

विराट कोहली ने साल 2008 के बाद भारत के लिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था और उसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने वर्ल्ड लेवल पर हर फार्मेंट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन (23,159 रन) बनाने में सफलता हासिल की है। अपने करियर के शुरुआत साल में तो वो अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन उसके बाद जब उन्होंने लय पकड़ी तो उसके बाद वो अब तक नहीं रुके हैं और उनके रन का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली द्वारा बनाए हर साल उनके रन पर-

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली द्वारा हर साल बनाए गए रन-

2008 - 159 रन

2009 - 325 रन

2010 - 1021 रन

2011 - 1644 रन

2012 - 2186 रन

2013 - 1913 रन

2014 - 2286 रन

2015 - 1307 रन

2016 - 2595 रन

2017 - 2818 रन

2018 - 2735 रन

2019 - 2455 रन

2020 - 842 रन

2021 - 873* रन (इस साल का यह आंकड़ा अब तक का है)

2000 के दशक में हर साल विराट का प्रदर्शन

2010 के दशक में 8 साल तक विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। साल 2011, 2012, 2013, 2014, 2016, 2017, 2018, 2019 में उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से क्रिकेट के हर प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की थी। 

2010 के दशक में हर साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

2011- विराट कोहली (1644 रन)

2012- विराट कोहली (2186 रन)

2013- विराट कोहली (1913 रन)

2014- विराट कोहली (2286 रन)

2015- अजिंक्य रहाणे (1352 रन)

2016- विराट कोहली (2595 रन)

2017- विराट कोहली (2818 रन)

2018- विराट कोहली (2735 रन)

2019- विराट कोहली (2455 रन)

2020- केएल राहुल (847 रन)

2021- रोहित शर्मा (1175* रन) (यह आंकड़ा 2021 के अब तक के मैचों का है)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.