Move to Jagran APP

AShes 2019: स्टीव स्मिथ पर कमेंट करने वाले हो गए मजबूर, अब उनके लिए खड़े होकर बजा रहे हैं ताली

Ashes 2019 स्टीव स्मिथ ने साबित कर दिया कि वो इस युग के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 08 Sep 2019 04:54 PM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2019 12:05 AM (IST)
AShes 2019: स्टीव स्मिथ पर कमेंट करने वाले हो गए मजबूर, अब उनके लिए खड़े होकर बजा रहे हैं ताली
AShes 2019: स्टीव स्मिथ पर कमेंट करने वाले हो गए मजबूर, अब उनके लिए खड़े होकर बजा रहे हैं ताली

नई दिल्ली, जेएनएन। Ashes 2019 England vs Australia: इस एशेज को शायद सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। बैन से बाद इस एशेज के जरिए टेस्ट में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी पर अपने कलंक को धोने को जो मौका था उसे इसने पूरी तरह से भुनाया और अपने खेल से पूरी दुनिया का दिल जीतने में कामयाब रहे। एशेज शुरू होने के वक्त जो इंग्लिश क्रिकेट फैंस स्टिव स्मिथ का मजाक उड़ा रहे थे अब वो उनके लिए खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। 

loksabha election banner

गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक वर्ष का बैन जब स्मिथ पर लगा था तब वो टीम के कप्तान थे। उनके साथ डेविड वार्नर को भी सजा मिली थी और वो टीम के उप-कप्तान थे। दोनों ने बैन के बाद एशेज में वापसी की, लेकिन वार्नर थोड़े पीछे रह गए। वो अपने बल्ले का कमाल दिखाने में अब तक कामयाब नहीं हो पाए हैं जबकि स्मिथ लगातार रन बनाते ही जा रहे हैं। स्मिथ के लिए वापसी आसान नहीं था, लेकिन इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि उनमें कितनी क्षमता है और क्यों टेस्ट क्रिकेट में उसे मिस किया जा रहा था। 

याद करते हैं एशेज 2019 के पहले टेस्ट मैच को जब स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस वक्त स्टेडियम में काफी लोग स्मिथ की रोनी सूरत वाला मास्क पहनकर बैठे थे। यानी संकेत साफ था कि हम आपका मजाक उड़ा रहे हैं। स्मिथ ने इसका जवाब अपने बल्ले से दिया और पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो शतक बना देते लेकिन उनकी कनपटी पर चोट लगी थी और वो खेल नहीं पाए। दूसरे टेस्ट मैच के बीच से उन्हें बाहर होना पड़ा। चोट की वजह से उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा और जब उन्होंने चौथे टेस्ट में वापसी की तो पहली ही पारी में दोहरा शतक जड़ दिया। दूसरी पारी में भी वो शतक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन चूक गए और 82 रन बनाए। उनकी इस तरह की पारियों के बाद जो लोग उनका मजाक उड़ा रहे थे या कोशिश कर रहे थे वो भी ताली बजाकर उनका अभिवादन करने पर मजबूर हो गए। 

स्टीव स्मिथ ने इस एशेज की पांच पारियों में अब तक 134.20 की औसत से कुल 671 रन बनाए हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद उनका टेस्ट में औसत 64.81 का हो गया है। अभी एक मैच और बचा है और वो इसमें भी कुछ खास करेंगे ऐसी उम्मीद है। वहीं स्मिथ के प्रदर्शन के बाद आइसीसी भी उनके काफी प्रभावित है। आइसीसी ने स्मिथ की इस पारी को कर्मा से जोड़ा है और एक बेहतरीन पोस्ट उनके लिए किया। 

karma [noun]

kar·ma | \ ˈkär-mə also ˈkər- \

Definition of karma

often capitalized : the force generated by a person's actions held in Hinduism and Buddhism to perpetuate transmigration and in its ethical consequences to determine the nature of the person's next existence. pic.twitter.com/tv2UmTd1TI


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.