Move to Jagran APP

स्टीव स्मिथ ने हासिल किया एक और मुकाम, दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल को छोड़ा पीछे

Most Test runs for Australia ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए एक और मुकाम हासिल कर लिया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Thu, 26 Dec 2019 12:10 PM (IST)Updated: Thu, 26 Dec 2019 12:10 PM (IST)
स्टीव स्मिथ ने हासिल किया एक और मुकाम, दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ ने हासिल किया एक और मुकाम, दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल को छोड़ा पीछे

मेलबर्न, एएनआइ। Most Test runs for Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए एक और मुकाम हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है। इस मामले में उन्होंने ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ दिया है। 

loksabha election banner

मेलबर्न के एमसीजी में स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी ब्रेक से पहले अर्धशतक पूरा किया। इसी दौरान उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में रनों की संख्या को 7120 के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल पीछे रह गए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 7110 रन बनाए। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कीवी टीम के खिलाफ स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। 

स्टीव स्मित फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। हाल ही में 7 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार करने वाले स्टीव स्मिथ 10वें कंगारू खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले तमाम दिग्गजों ने ये कमाल किया हुआ है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

13,378 रन - रिकी पोंटिंग

11,174 रन - एलेन बॉर्डर

10,927 रन - स्टीव वॉ

8643 रन - माइकल क्लार्क

8625 रन - मैथ्यू हेडरन

8029 रन - मार्क वॉ

7696 रन - जस्टिन लैंगर

7525 रन - मार्क टेलर

7422 रन - डेविड बून

7111 रन - स्टीव स्मिथ

7110 रन - ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं। पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13378 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पोंटिंग के बाद एलेन बॉर्डर, स्टीव वॉ और माइकल क्लार्क का नाम आता है। वहीं, आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जल्द टॉप 5 में शामिल हो सकते हैं। वहीं, ओवरऑल वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो ये उपलब्धि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम की हुई है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.