Move to Jagran APP

लेडी सहवाग शफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सभी खिलाड़ी छूटे पीछे

ICC Womens T20 World Cup 2020 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहीं शफाली वर्मा ने वुमेंस क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 11:50 AM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 11:54 AM (IST)
लेडी सहवाग शफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सभी खिलाड़ी छूटे पीछे
लेडी सहवाग शफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सभी खिलाड़ी छूटे पीछे

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Women's T20 World Cup 2020: महिला क्रिकेट में लेडी वीरेंद्र सहवाग के नाम से फेमस भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। महज 16 साल की शफाली वर्मा आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जिस तरह से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रही हैं, उससे एक भी बार ऐसा नहीं लगता कि वे युवा खिलाड़ी हैं। एक परिपक्व बल्लेबाज की तरह ओपनिंग करने वालीं शफाली वर्मा ने वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। 

prime article banner

बैटिंह सेंसेशन शफाली वर्मा का वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइकरेट है। शफाली वर्मा ने 147.97 के स्ट्राइकरेट से वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 438 रन अब तक बनाए हैं। वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर में किसी भी बल्लेबाज ने 400 से ज्यादा रन इतनी तेज गति से नहीं बनाए हैं। इस मामले में शफाली ने साउथ अफ्रीका की Chloe Tryon और ऑस्ट्रेलिया की एलीसा हीली को पीछे छोड़ा है। 

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइकरेट (कम से कम 400 runs)

Shafali Verma - 147.97 के स्ट्राइकरेट से 438 रन 

Chloe Tryon -  138.31 के स्ट्राइकरेट से 722 रन

Alyssa Healy - 129.66 के स्ट्राइकरेट से 1875 रन

16 साल की शफाली वर्मा इन सभी में सबसे ऊपर हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आइसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप 2020 के तीनों मुकाबलों में शफाली ने तूफानी बल्लेबाजी की है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों में 29 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शफाली वर्मा ने 17 गेंदों में 39 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

वहीं, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शफाली ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शफाली ने बीच के कुछ ओवरों में आतिशी अंदाज इसलिए नहीं अपनाया क्योंकि टीम को उस समय साझेदारी की जरूरत थी। इस तरह इस टी20 विश्व कप की तीन पारियों में उन्होंने 66 गेंदों में 114 रन बनाए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.