Move to Jagran APP

MS Dhoni को टी20 क्रिकेट में इस मामले में काफी पीछे छोड़ने वाली सारा टेलर ने क्रिकेट को कहा 'अलविदा'

Shrah Taylor retirement टी 20 क्रिकेट में इस मामले में सारा टेलर दुनिया के सभी क्रिकेटरों (पुरुष व महिला) से आगे हैं। MS Dhoni भी सारा से हैं पीछे।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 05:15 PM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 09:55 PM (IST)
MS Dhoni को टी20 क्रिकेट में इस मामले में काफी पीछे छोड़ने वाली सारा टेलर ने क्रिकेट को कहा 'अलविदा'
MS Dhoni को टी20 क्रिकेट में इस मामले में काफी पीछे छोड़ने वाली सारा टेलर ने क्रिकेट को कहा 'अलविदा'

 नई दिल्ली, जेएनएन। Sarah Taylor retirement: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर (Sarah Taylor) ने अपने 13 वर्ष के क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 30 वर्ष की ये महिला क्रिकेटर पिछले तीन वर्ष से मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही है। इस दौरान वो अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए कई बार क्रिकेट से ब्रेक भी ले चुकी थीं, लेकिन अब उन्होंने आखिरकार क्रिकेट को ही छोड़ने का फैसला कर लिया। 

loksabha election banner

अपने संन्यास की बात पर सारा टेलर ने कहा कि ये मेरे लिए मुश्किल फैसला था, लेकिन ये सही फैसला है क्योंकि इसके बाद मैं ज्यादा बेहतर तरीके से अपनी बीमारी को ठीक कराने की दिशा में आगे बढ़ पाउंगी। उन्होंने कहा कि वो सारे खिलाड़ी जो मेरे साथ खेले और मेरे साथ खेल रहे थे मैं सबका धन्यवाद अदा करती हूं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए खेलना एक सपने के सच होने जैसा रहा। मैं अपने करियर के दौरान कई बार ऐतिहासिक लम्हों की भी गवाह बनी। 

सारा टेलर दो बार उस इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम हिस्सा रही थीं जिन्होंने दो वनडे विश्व कप जीता था। इंग्लैंड महिला टीम ने वर्ष 2009 और 2017 में अपनी धरती पर महिला वनडे विश्व कप जीता था। सारा उस टीम का हिस्सा थीं। सारा ने कहा कि मुझे अपने क्रिकेट करियर पर गर्व है। मैं अपने साथी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। सारा टेलर वर्ष 2014 में आइसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनी गई थीं जबकि वो तीन बार आइसीसी महिला टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बनीं। उन्होंने ये उपलब्धि 2012, 2013 और 2018 में हासिल की थी। 

सारा टेलर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट मैचों में 300 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम पर 18 कैच और दो स्टंप दर्ज है। वहीं उन्होंने 126 वनडे मैचों में सात शतक की मदद से 4056 रन बनाए। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 147 रन रहा। वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे उन्होंने 87 कैच और 51 स्टंप किए। टी 20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 90 मैचों में कुल 2177 रन बनाए। वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 23 कैच और 51 स्टंप आउट किए। 

टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप, धौनी से आगे हैं सारा

टी 20 क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा स्टंप करने वाली क्रिकेटर सारा टेलर रहीं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 51 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया। दूसरे नंबर पर एलिसा हीले हैं जिनके नाम पर 42 स्टंप हैं। वहीं पुरुष विकेटकीपर में टी 20 में सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले क्रिकेटर MS Dhoni हैें जिन्होंने 34 शिकार किए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में स्टंप करने के मामले में सारा से आगे कोई विकेटकीपर (महिला या पुरुष) नहीं है। 

Most Stumpings In T20I Cricket

-Sarah Taylor - 51

-Alyssa Healy - 42

-Batool Fathima - 39

-MS Dhoni - 34

-Merissa Aguilleira - 34

-Kamran Akmal - 32

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.