Move to Jagran APP

IPL 2024: इतने रन बनाते ही MS Dhoni कर डालेंगे बड़ा कारनामा, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल भी नहीं कर सके हैं ऐसा कमाल

42 साल के एमएस धोनी आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के पहले मैच में 43 रन बनाते ही एक बड़ी कीर्तिमान हासिल कर लेंगे। बता दें कि धोनी (MS Dhoni) अगर 43 रन बना लेते हैं तो वह सीएसके के दूसरे क्रिकेट और ओवरऑल चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे जो एक आईपीएल टीम के लिए खेलते हुए 5000 रन पूरा कर लेंगे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Wed, 13 Mar 2024 10:10 AM (IST)Updated: Wed, 13 Mar 2024 10:10 AM (IST)
IPL 2024: इतने रन बनाते ही MS Dhoni कर डालेंगे बड़ा कारनामा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जहां पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच में खेला जाएगा। चेपॉक में खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के पहले मैच से ही रोमांच देखने को मिलेगा। पहले मुकाबले में ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा, जिसके लिए धोनी को थोड़े से रन बनाने की जरूरत होगी। आइए जानते हैं धोनी के इस रिकॉर्ड की जो वह चेपॉक में बना सकते हैं।

loksabha election banner

IPL 2024: चेपॉक में MS Dhoni के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, 42 साल के धोनी आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के पहले मैच में 43 रन बनाते ही एक बड़ी कीर्तिमान हासिल कर लेंगे। बता दें कि धोनी (MS Dhoni) अगर 43 रन बना लेते हैं तो वह सीएसके के दूसरे क्रिकेट और ओवरऑल चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे जो एक आईपीएल टीम के लिए खेलते हुए 5000 रन पूरा कर लेंगे। धोनी सीएसके के लिए खेलते हुए अब तक आईपीएल में 4957 रन बना चुके हैं। वह 43 रन बना लेते हैं तो वह सुरेश रैना के बाद सीएसके के लिए ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: WPL 2024: Ellyse Perry के तूफान में उड़ी मुंबई की टीम, WPL में 6 विकेट लेकर RCB की स्टार ने रचा इतिहास

बता दें कि यह कारनामा आजतक एबी डिविलयर्स (AB De Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle) भी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए नहीं कर पाए हैं। किसी एक आईपीएल टीम के लिए 5000 से ज्यादा रन विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और कई बाकी प्लेयर्स ने ही बनाए हैं। विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलते हुए अभी तक कुल 7263 रन बना चुके हैं। सुरेश रैना ने सीएसके के लिए 5529 बनाए।

आईपीएल की एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर

1. विराट कोहली- 7263 रन

2. सुरेश रैना- 5529 रन

3. रोहित शर्मा- 5314 रन

4. एमएस धोनी- 4957 रन

यह भी पढ़ें: AFG vs IRE: Mohammad Nabi के साथ मिलकर इस डेब्यूटेंट ने मचाया कोहराम, पॉल स्टर्लिंग की टीम को बुरी तरह हराकर सीरीज की अपने नाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.