Move to Jagran APP

जानिए IPL के हर सीजन में किस बल्लेबाज ने ठोकी है पहली सेंचुरी, इस बार केएल राहुल ने किया कमाल

IPL 2020 का पहला शतक किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के बल्ले से निकला है। केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तूफानी शतक ठोका है। आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल ने पहले धीमे बल्लेबाजी की लेकिन आखिर में कुछ छक्के लगाए।

By Vikash GaurEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 09:35 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 07:33 AM (IST)
जानिए IPL के हर सीजन में किस बल्लेबाज ने ठोकी है पहली सेंचुरी, इस बार केएल राहुल ने किया कमाल
KL Rahul ने IPL 2020 का पहला शतक जड़ा है। फोटो - ANI

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 का छठे मैच में इस सीजन का पहला शतक देखने को मिला है। अभी तक कई बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पहला तीन अंकों का निजी स्कोर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बनाया है। केएल राहुल ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ तूफानी शतक ठोका है। इसी के दम पर टीम बड़ा स्कोर हासिल करने में सफल हुई।

loksabha election banner

केएल राहुल ने महज 62 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से पहले 100 रन बनाए और फिर आखिर तब नाबाद रहते हुए उन्होंने 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से 132 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आइपीएल 2020 का ये पहला शतक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक खेले गए आइपीएल के पिछले 12 सीजनों में किस खिलाड़ी के बल्ले से सीजन का पहला शतक निकला है। अगर नहीं जानते हैं तो आज जान जाएंगे।

IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। टूर्नामेंट के आगाज मैच में केकेआर के लिए ब्रैंडन मैकुलम ने शतक ठोका था। इसके बाद साल 2009 में एबी डिविलयर्स के बल्ले से सीजन का पहला शतक निकला था। वहीं, साल 2010 के आइपीएल में पहला शतक यूसुफ पठान ने ठोका था। अगले साल के आइपीएल 2011 में पहला शतक पॉल वैल्थाटी के बल्ले से देखने को मिला था, जो उसके बाद से क्रिकेट की दुनिया ओझल जैसे हो गए।

साल 2012 के सीजन की बात करें तो पहली सेंचुरी अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकली। वहीं, 2013 के सीजन में पहला शतक शेन वॉटसन के बल्ले से देखने को मिला था। इसके एक साल के बाद आइपीएल 2014 में पहली सेंचुरी कैरेबियाई बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने जड़ी थी। वहीं, 2015 में फिर से ब्रैंडन मैकुलम ने आइपीएल में पहला शतक ठोका था। 2016 में क्विंटन डिकॉक के बल्ले से पहला शतक देखने को मिला था।

साल 2017 के आइपीएल में पहला शतक संजू सैमसन के बल्ले से निकला था, जबकि 2018 में आइपीएल के नए सीजन की पहली सेंचुरी क्रिस गेल ने ठोकी थी। 2019 में फिर से संजू सैमसन के बल्ले से टूर्नामेंट का पहला शतक निकला था। अब 2020 में केएल राहुल ने ये कमाल किया है।

1st Centurion In Each IPL Season

2008 - ब्रैंडन मैकुलम

2009 - एबी डिविलियर्स

2010 - यूसुफ पठान

2011 - पॉल वैल्थाटी

2012 - अजिंक्य रहाणे

2013 - शेन वॉटसन

2014 - लेंडल सिमंस

2015 - ब्रैंडन मैकुलम

2016 - क्विंटन डिकॉक

2017 - संजू सैमसन

2018 - क्रिस गेल

2019 - संजू सैमसन

2020 - केएल राहुल

यह भी देखें: KL Rahul का शतक, हासिल किया ये मुकाम, Murugan के आगे फेल हुई Virat की टीम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.