राजकोट, पीटीआइ। भारत के जसप्रीत बुमराह ने यहां दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए पदार्पण करने वाले साथी तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपनी गलतियों से सीखेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 23 वर्षीय सिराज को पारी का दूसरा ओवर फेंकने का मौका दिया गया था। उन्होंने चार ओवर में 53 रन देकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट हासिल किया।
बुमराह ने कहा, ‘यह उसका पहला मैच था। मुश्किल विकेट पर गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं होता। वह नई टीम में आया है इसलिए गेंदबाजों को सामंजस्य बैठाने में समय लगता है। वह सीखेगा। एक गेंदबाज के रूप में जब आपको निशाना बनाया जाता है तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए मुङो लगता है कि इस अनुभव के बाद वह अगले मैच में बेहतर गेंदबाज बनेगा।’
बुमराह ने मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्हें गेंदबाजी के दौरान सिराज से बात करते हुए भी देखा गया। बुमराह ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह रहा था कि एक गेंदबाज के रूप में जब आपके खिलाफ रन बनते हैं तो आप सीखते हैं। एक गेंदबाज के रूप में इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है और एक नए लड़के के लिए इस तरह के विरोधी के खिलाफ खेलना कठिन चुनौती है। मैं सिर्फ उसका आत्मविश्वास बढ़ने की कोशिश कर रहा था, प्रत्येक गेंदबाज के खिलाफ रन बनते हैं, आपको निशाना बनाया जाता है। लेकिन, आप इसी तरह सीखते हो और वापसी करते हो। इसलिए मुझे यकीन है कि उसे जब भी अधिक खेलने का मौका मिलेगा तो वह पहले से बेहतर हो जाएगा। मुझे लगता है कि वह अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगा।’
एससीए स्टेडियम के विकेट को गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण करार देते हुए बुमराह ने कहा, ‘यह मुश्किल विकेट था, क्योंकि जब हम नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह आ रही थी और उन्हें अच्छी शुरुआत मिली। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। कोलिन मुनरो भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा था। वह भाग्यशाली भी रहा कि उसके कैच छूटे।’भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे मैच से पूर्व अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था जिस पर बुमराह ने कहा, ‘हम लंबे समय से खेल रहे हैं। इसलिए हमे उबरने और ट्रेनिंग के लिए समय चाहिए। ऐसा नहीं था कि हम होटल में बैठे थे या सो रहे थे।'
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।