क्या है IPL 2022 Retention का नियम, नीलामी से पहले टीम के काटे जाएंगे कितने पैसे, कौन हुआ रिटेन और कहां होगा लाइव
लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें हैं जो आइपीएल 2022 में हिस्सा लेंगी। इन टीमों के मेगा आक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को चुनने की सुविधा होगी। अगले सीजन में होने वाले मेगा आक्शन को जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत में कराया जाना है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 के मेगा आक्शन में प्रत्येक टीम के पास 90 करोड़ पर्स में होंगे। हर टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा दी गई है। प्रत्येक खिलाड़ी के साथ नीलामी में उतरने की रकम में कटौती होती जाएगी। टूर्नामेंट में पहले से खेल रही आठ टीमें 30 नवंबर तक अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी।
लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें हैं जो आइपीएल 2022 में हिस्सा लेंगी। इन टीमों के मेगा आक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को चुनने की सुविधा होगी। अगले सीजन में होने वाले मेगा आक्शन को जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत में (1 दिसंबर से 30 दिसंबर) कराया जाना है।
कब और कहां देखें लाइव रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
30 नवंबर को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रात 9.30 मिनट से आइपीएल की आठ टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जाएगी। Star Sports 1, HD 1, Hindi 1, Hindi 1 HD and Hotstar
इन स्टार खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : केन विलियमसन
मुंबई इंडियंस (MI) : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) : विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल
(DC) दिल्ली कैपिटल्स: रिषभ पंत, पृथ्वी शा अक्षर पटेल, एनरिच नार्खिया
(RR) राजस्थान रायल्स: संजू सैमसन
पर्स पर रिटेन खिलाड़ियों से पड़ेगा असर
4 खिलाड़ी रिटेन करने पर - 42 रुपये कम होंगे
पहले खिलाड़ी की 16 करोड़ की सैलरी
दूसरे खिलाड़ी की 12 करोड़ होगी सैलरी
तीसरे खिलाड़ी की 8 करोड़ होगी सैलरी
चौथे खिलाड़ी की 6 करोड़ होगी सैलरी
3 खिलाड़ी रिटेन करने पर 33 करोड़ होंगे कम
पहले खिलाड़ी की 15 करोड़ होगी सैलरी
दूसरे खिलाड़ी की 11 करोड़ होगी सैलरी
तीसरे खिलाड़ी की 7 करोड़ होगी सैलरी
2 खिलाड़ियों को रिटन करने पर 24 करोड़ होंगे कम
पहले खिलाड़ी की 14 करोड़ होगी सैलरी
दूसरे खिलाड़ी की 10 करोड़ होगी सैलरी
1 खिलाड़ी रिटेन करने पर 14 करोड़ होंगे कम
Edited By Viplove Kumar