IPL 2022 की इन 3 टीमों को अब तक नहीं मिला कप्तान, 10 में से 7 टीमों ने लिया फैसला
14वें सीजन में खेली आठ टीमों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था। इसमें पांच फ्रेंचाइजी टीम ने अपने कप्तान को रिटेन किया जबकि तीन ने मेगा आक्शन के बाद पर इस पर फैसला लेने का इरादा किया।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज जल्दी ही होने जा रहा है। इससे ठीक पहले आइपीएल का मेगा आक्शन किया जाएगा। इस आक्शन में उतरने से पहले मौजूदा आठ टीमों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था। इसमें पांच फ्रेंचाइजी टीम ने अपने कप्तान को रिटेन किया जबकि तीन ने मेगा आक्शन के बाद पर इस पर फैसला लेने का इरादा किया।
आइपीएल 2022 के सीजन के लिए 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा। 14वें सीजन तक 8 टीमों के बीच टूर्नामेंट खेला जा रहा था। 10 में से 7 टीमों के कप्तान के नाम सामने आ चुके हैं। मेगा आक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देने के साथ 5 टीमों ने कप्तान का नाम सामने रख दिया था। शुक्रवार को लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी टीम ने भी अपने कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी।
तीन टीमों के कप्तान पर होना है फैसला
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले सीजन के आइपीएल में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी को छोड़ने की घोषणा कर दी थी। अब तक उनकी जगह नए सीजन में टीम की कप्तानी कौन करेगा इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने नियमित कप्तान इयोन मोर्गन को रिलीज कर दिया। अब उनकी टीम का कप्तान कौन होगा इसकी घोषणा का इंतजार है। इसके अलावा पंजाब किंग्स की कप्तान अब लखनऊ टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। उनको रिलीज करने के बाद टीम ने अब तक किसी के नाम को सामने नहीं रखा है।
चेन्नइ सुपर किंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को रिटेन किया है वही टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जीताने वाले रोहित शर्मा नए सीरीज में भी टीम की कप्तानी करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिटेन किया है और वह टीम की कमान संभालेंगे। राजस्थान रायल्स ने भी संजू सैमसन पर भरोसा जताया है तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी एक बार फिर युवा रिषभ पंत के हाथों में रहेगी। लखनऊ ने केएल राहुल तो अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है।
Edited By Viplove Kumar