Move to Jagran APP

14 छक्के 4 चौके और 20 गेंदों पर 102 रन, इस भारतीय बल्लेबाज को कभी ऐसे खेलते देखा है

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों पर ठोंक डाले 102 रन।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 24 Mar 2018 03:31 PM (IST)Updated: Sun, 25 Mar 2018 10:56 AM (IST)
14 छक्के 4 चौके और 20 गेंदों पर 102 रन, इस भारतीय बल्लेबाज को कभी ऐसे खेलते देखा है
14 छक्के 4 चौके और 20 गेंदों पर 102 रन, इस भारतीय बल्लेबाज को कभी ऐसे खेलते देखा है

 नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आइपीएल 2018 से पहले ही अपने बल्ले का कमाल दिखा दिया। साहा ने अपने क्लब मोहन बगान के लिए खेलते हुए जेसी मुखर्जी ट्रॉफी के एक मुकाबले में बीएनआर रीक्रिएशन क्लब के खिलाफ 20 गेंदों पर धमाकेदार 102 रन की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 14 छक्के शामिल थे। 

loksabha election banner

बीएनआर क्लब ने मोहन बगान के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। मोहन बगान को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम के ओपनर बल्लेबाज साहा और शुभमय दास ने सिर्फ 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के ही हासिल कर लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने खेल के शुरुआत से ही विरोधी टीम के गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी और अंत तक ये सिलसिला जारी रहा। 

साहा ने अपनी पारी के दौरान 510 के स्ट्राइक रेट से 4 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए जबकि उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमय दास ने 22 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। दास का स्ट्राइक रेट 195.45 का रहा और दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाते हुए नाबाद पवेलियन वापस लौटे। 

टी20 क्रिकेट में 17 गेंदों पर शतक बनाने का आधिकारिक रिकॉर्ड है वहीं साहा अब सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इतने कम गेंदों पर तीन अंकों के आंकड़े को छूआ है। ऐसे पहली बार नहीं है जब साहा ने टी20 प्रारूप में शतक लगाया हो। इससे पहले भी उन्होंने वर्ष 2014 के आइपीएल फाइनल में 55 गेंदों पर नाबाद 115 रन की पारी खेली थी। 

 !! A World Record !!

A Blistering batting performance by @Wriddhipops saha scored 102 in just 20 balls (14 sixes & 4 fours)

Mohun Bagan chased down the score of 151 in just 7 overs beating B.N.R by 10 wickts in J.C.Mukherjee Trophy.

Take a bow man !!#joymohunbagan pic.twitter.com/epJXoo92UR


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.