इस युवा फिरकी गेंदबाज को पहली बार मिली टीम इंडिया में जगह, MS Dhoni की उड़ा चुका है गिल्लियां
वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज़ के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम इंडिया में जगह दी गई है। 21 साल के रवि पहली बार भारत की तरफ से नेशनल टीम में चुने गए हैं।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके ठीक बाद टी20 सीरीज का आयोजन किया जाना है। इन दोनों ही फार्मेट के लिए बुधवार रात को चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। घरेलू क्रिकेट और अंडर 19 में कमाल प्रदर्शन करने का इनाम युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को मिला है। वह दोनों ही फार्मेट में पहली बार जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम इंडिया में जगह दी गई है। 21 साल के रवि पहली बार भारत की तरफ से नेशनल टीम में चुने गए हैं। अंडर 19 टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले इस स्पिनर को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला। अब नई फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ ने उनको अपनी टीम में शामिल किया है।
साल 2021 में धौनी को दिया चकमा
रवि ने साल 2021 के आइपीएल के आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को अपनी गुगली पर नचाया था। उन्होंने 15 गेंद पर 12 रन बनाने के बाद बोल्ड होकर वह वापस लौटे थे। धौनी को उनकी गेंद का कुछ पता नहीं चला था और गेंद बल्ले के लगने के बाद सीधा विकेट पर जा लगी।
अंडर 19 WC में सबसे ज्यादा विकेट
साल 2020 के अंडर 19 विश्व कप मुकाबले में रवि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 6 मैच खेलने के बाद उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए थे। जिसमें 5 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। रवि ने अब दो सीजन में आइपीएल के कुल 23 मुकाबलों में 24 विकेट हासिल किए हैं।
वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान
टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंटकेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर, मोम्मद सिराज, भुवनेश्वर कु्मार, आवेश खान, हर्षल पटेल
Edited By Viplove Kumar