Move to Jagran APP

Ind vs SA: रोहित शर्मा ने 41 वर्ष के सूखे को खत्म किया टेस्ट क्रिकेट में, 1978 में हुआ था ये कमाल

Ind vs SA 1978 में आखिरी बार टेस्ट में भारत के लिए सुनील गावस्कर ने जो कमाल किया था उसे रोहित ने फिर से कर दिखाया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 04:22 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 09:18 PM (IST)
Ind vs SA: रोहित शर्मा ने 41 वर्ष के सूखे को खत्म किया टेस्ट क्रिकेट में, 1978 में हुआ था ये कमाल
Ind vs SA: रोहित शर्मा ने 41 वर्ष के सूखे को खत्म किया टेस्ट क्रिकेट में, 1978 में हुआ था ये कमाल

 नई दिल्ली, जेएनएन। India vs South Africa 1st test match 2019: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में ऐसे वक्त पर टीम इंडिया (Team India) के संकटमोचक बने जब भारतीय टीम को एक शानदार ओपनर की जरूरत थी। रोहित को आजमाने का सेलेक्टर्स का फैसला सही रहा और वो सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे। बतौर टेस्ट ओपनर रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी धरती पर पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। 

loksabha election banner

1978 के बाद रोहित ने किया ये कमाल

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल रोहित शर्मा से पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कर चुके हैं। सुनील गावस्कर ये कमाल तीन बार कर चुके हैं जबकि रोहित ने बतौर ओपनर अपने पहले ही मैच में ये उपलब्धि हासिल कर ली। सुनील गावस्कर ने ओपनर के तौर पर टेस्ट की दोनों पारियों में सबसे पहले शतक वर्ष 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 1978 में उन्होंने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कमाल किया था। अब 41 वर्ष के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाकर सुनील गावस्कर के बाद ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। 

Indian openers with a ton in both the innings of a Test:

-Sunil Gavaskar v West Indies, Port of Spain, 1971

-Sunil Gavaskar v Pakistan, Karachi, 1978

-Sunil Gavaskar v West Indies, Kolkata, 1978

-Rohit Sharma v South Africa, Vizag, 2019

विराट, रहाणे, द्रविड़ व विजय हजारे की बराबरी कर ली रोहित ने

रोहित शर्मा छठे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाए। रोहित से पहले ये कमाल भारत की तरफ से सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे व विजय हजारे कर चुके हैं। इनमें से गावस्कर ने तीन बार ये कमाल किया था। द्रविड़ ने दो बार जबकि अन्य बल्लेबाजों ने एक बार ये कमाल किया है। 

Centuries In Both Innings of a Test (Indians)

- Sunil Gavaskar - 3 times

- Rahul Dravid - 2 times

-Rohit Sharma - 1 time

- Virat Kohli - 1 time

- Ajinkya Rahane - 1 time

-Vijay hazare - 1 time

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.