Move to Jagran APP

Ind vs SA: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का कमाल, 10 वीं बार पार किया ये जादुई आंकड़ा

Ind vs SA विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में 601 रन बनाए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 05:35 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 08:46 PM (IST)
Ind vs SA: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का कमाल, 10 वीं बार पार किया ये जादुई आंकड़ा
Ind vs SA: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का कमाल, 10 वीं बार पार किया ये जादुई आंकड़ा

 नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs SA 2nd test match: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में 601 रन बनाए और उसके बाद पारी की घोषणा की। टीम को इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की बड़ी भूमिका रही। हालांकि पुजारा, रहाणे व रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अच्छा योगदान दिया। विराट की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में ये 10वां मौका था जब टीम इंडिया का स्कोर टेस्ट मैच की किसी पारी में 600 या फिर उसके पार पहुंचा। 

loksabha election banner

जनवरी 2015 के बाद टीम इंडिया ने 10 बार बनाए 600 या उससे ज्यादा स्कोर

MS Dhoni ने 2014 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान छोड़ी थी। उसके बाद ये जिम्मेदारी विराट कोहली के हाथों में सौंप दी गई। विराट ने धौनी की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम की कमान अच्छे से संभाली और फिलहाल टीम इंडिया टेस्ट की बेस्ट टीम है। विराट की कप्तानी में 2015 के बाद से लेकर अब तक भारतीय टीम 10 बार टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 600 या उससे ज्यादा का आंकड़ा पार किया है। दुनिया की अन्य टीमों ने 2019 के बाद से ऐसा सिर्फ 9 बार किया है। 

विराट की कप्तानी में 10 बार 600 का स्कोर पार किया है टीम इंडिया ने-

759 विरुद्ध इंग्लैंड- दूसरी पारी - 2016

687 विरुद्ध बांग्लादेश- पहली पारी- 2017

649 विरुद्ध वेस्टइंडीज- पहली पारी- 2018

631 विरुद्ध इंग्लैंड- दूसरी पारी- 2016

622 विरुद्ध श्रीलंका- पहली पारी- 2017

622 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी- 2019

610 विरुद्ध श्रीलंका- दूसरी पारी- 2017

 603 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- दूसरी पारी- 2017

601 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका- पहली पारी- 2019

600 विरुद्ध श्रीलंका- पहली पारी- 2017

मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में विराट के सबसे ज्यादा रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 254 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 600 के पार पहुंचाया वहीं वो मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे दुनिया के सभी बल्लेबाजों से रन बनाने के मामले में आगे निकल गए हैं। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में अब कुल 7054 रन हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान पर 7043 रन के साथ जो रूट हैं। वहीं स्टीव स्मिथ के इस वक्त 6973 रन हैं। 

Most Test runs among active cricketers

-7054 Virat Kohli

-7043 Joe Root

-6973 Steve Smith

- 6839 Ross Taylor

-6458 David Warner

-6163 Kane Williamson


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.