Move to Jagran APP

विराट कोहली डेब्यू के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के हैं 'बादशाह', देखिए ये आंकड़े हैरान रह जाएंगे आप

Happy Birthday Virat Kohli विराट ने टीम इंडिया के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था और इसके बाद से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जो कमाल किया है कोई उनके आसपास भी नहीं है। विराट के रूप में टीम इंडिया को एक हीरा मिला है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 01:02 PM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 02:53 PM (IST)
विराट कोहली डेब्यू के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के हैं 'बादशाह', देखिए ये आंकड़े हैरान रह जाएंगे आप
Happy Birthday Virat Kohli team India captain (File Photo)

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं और ऐसा उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और क्रिकेट के प्रति अपने जुनून से साबित कर दिखाया है। विराट कोहली विलक्षण प्रतिभा के धनी थे ये बात उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू से पहले साबित कर दिया था और अपनी कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम को वर्ल्ड कप विनर बनाया था। विराट कोहली 5 नवंबर को 32 साल के हो गए। 

loksabha election banner

इंडिया अंडर 19 टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के कुछ समय बाद ही उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया था। चुनौती नई थी, जिम्मेदारी बड़ी थी, नीली जर्सी में अब उन्हें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना था और सबसे बड़ी बात की उस वक्त टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी थे जिनके बीच में उन्हें साबित करना था कि वो किसी से कम नहीं हैं। 

18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ वो पहली बार नीली जर्सी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने मैदान पर उतरे। इस मैच के साथ उनके क्रिकेट के सफर की शुरुआत हुई जो बदस्तूर जारी है और अब वो रन मशीन, किंग कोहली जैसे नामों से जाने जाने लगे हैं। रन मशीन उन्हें ऐसे ही नहीं कहा जाता, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में लगातार खेलते हुए 50 की औसत से रन बनाना आसान नहीं है और अगर कोई बल्लेबाज ऐसा कर रहा है तो वो इसका हकदार है। 

वनडे क्रिकेट में डेब्यू के दो साल के बाद यानी साल 2010 में उन्होंने टी20 प्रारूप में जबकि 2011 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए खेलना शुरू किया। विराट ने भारत के लिए जब डेब्यू किया तब से लेकर अब तक वो इंटरनेशनल स्तर पर छाए हुए हैं। सचमुच अगल उन्हें बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा और ये बात उनके आंकड़े साबित भी करते हैं। 

विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा दोहरे शतक, सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किए हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद विराट कोहली-

सबसे ज्यादा रन - Kohli (21901)

सबसे ज्यादा शतक - Kohli (70)

सबसे ज्यादा अर्धशतक - Kohli (104)

सबसे ज्यादा दोहरे शतक - Kohli (7)

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब- Kohli (57)

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज खिताब - Kohli (18)

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000, 9000, 10,000 और 11,000 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे कप्तान के तौर पर उन्होंने सबसे तेज 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15 हजार, 16 हजार, 17 हजार, 18 हजार, 19 हजार, 20 हजार और 21 हजार रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली के नाम पर 7 दोहरे शतक दर्ज हैं तो वहीं नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर व एम एस धौनी ने कप्तान के तौर पर एक-एक दोहरा शतक लगाया था। 

भारतीय कप्तान के तौर पर दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज- 

नवाब पटौदी (203*)

सुनील गावस्कर (205)

सचिन तेंदुलकर(217)

MS Dhoni (224)

विराट कोहली (200)

विराट कोहली (211)

विराट कोहली (235)

विराट कोहली (204)

विराट कोहली (213)

विराट कोहली (243)

विराट कोहली (254*)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.