Move to Jagran APP

151 शतक और 48,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को नाइटहुड से सम्मानित किया गया

जेफ्री ने 609 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 48426 रन बनाए और कुल 151 शतक लगाए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 08:09 PM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 08:27 PM (IST)
151 शतक और 48,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को नाइटहुड से सम्मानित किया गया
151 शतक और 48,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को नाइटहुड से सम्मानित किया गया

लंदन। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों जेफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) और एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) को इंग्लैंड की पूर्व प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने इस्तीफे के साथ अपनी सम्मान सूची में नाइटहुड के लिए शामिल किया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ शानदार करियर के बाद खेल के प्रति सेवाओं के लिए बॉयकॉट और स्ट्रॉस को सोमवार को सर की उपाधि दी गई। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि हमें इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती कि एंड्रयू स्ट्रॉस खेल के अन्य दिग्गज खिलाडि़यों की सूची में शामिल होंगे जिन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए नाइटहुड दी गई।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि सर जेफ्री बॉयकॉट को भी तहेदिल से बधाई, क्रिकेट में लंबे करियर और खेल के प्रति जुनूनी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। बॉयकॉट ने इंग्लैंड की ओर से 1964 से 1982 के बीच टेस्ट क्रिकेट में 47.72 की औसत से 8114 रन बनाए। उन्होंने 22 टेस्ट शतक और 42 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 36 वनडे मैचों में 1082 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था। जेफ्री ने 609 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 48426 रन बनाए और कुल 151 शतक लगाए। फर्स्ट क्लास मैचों में उनकी बेस्ट पारी नाबाद 261 रन की थी। 

इंग्लैंड और मिडिलसेक्स के पूर्व बल्लेबाज स्ट्रॉस ने 2004 से 2012 के बीच 100 टेस्ट में 7037 रन बनाए। स्ट्रॉस की अगुआई में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 और 2010-11 में एशेज सीरीज जीती। स्ट्रॉस ने टेस्ट क्रिकेट में 21 शतक लगाए। उन्होंने 127 वनडे में 6 शतक की मदद से 4205 रन बनाए। साल 2009 में स्ट्रॉस (Andrew Strauss) को कप्तानी मिली और उन्होंने इंग्लैंड को नंबर 1 टेस्ट टीम भी बनाया। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 50 में से 24 टेस्ट जीते और उसे सिर्फ 11 में हार मिली। वर्ष 2015 में स्ट्रॉस इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर बने और उन्ही के मार्गदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम 2019 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.