Move to Jagran APP

पहला विश्व कप जीतने वाले कप्तान ने कहा- कैरेबियाई टीम कर सकती है उलटफेर

क्लाइव लॉयड ने कहा कि वह पहला विश्व कप था और अब कभी पहला विश्व कप नहीं होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 07:07 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 09:46 PM (IST)
पहला विश्व कप जीतने वाले कप्तान ने कहा- कैरेबियाई टीम कर सकती है उलटफेर
पहला विश्व कप जीतने वाले कप्तान ने कहा- कैरेबियाई टीम कर सकती है उलटफेर

लंदन, एएफपी। वेस्टइंडीज को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व कैरेबियाई कप्तान क्लाइव लॉयड के दिमाग में अब भी पहले क्रिकेट महासमर की खिताबी जीत की यादें ताजा हैं, जिसमें उन्होंने तूफानी शतक जड़ा था।

loksabha election banner

विश्व कप 2019 के शुरू होने में अब सिर्फ 100 दिन का समय बचा है और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लॉयड लंदन में थे। इस कार्यक्रम में वैसे नासिर हुसैन, ग्रीम स्वान, एलिस्टेयर कुक और जेम्स एंडरसन भी उपस्थित थे, लेकिन इनमें से सिर्फ लॉयड ही जानते हैं कि विश्व कप विजेता बनने का मतलब क्या होता है। उनकी अगुआई में वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में खिताब जीता था। लॉयड ने कहा, 'वह पहला विश्व कप था और अब कभी पहला विश्व कप नहीं होगा। वेस्टइंडीज के कई समर्थकों के सामने उसे जीतना रोमांचकारी था।'

वर्तमान समय के बल्लेबाज आम तौर पर वनडे में हर गेंद पर रन बनाने का स्ट्राइक रेट चाहते हैं, लेकिन लॉयड ने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में केवल 85 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन ठोक दिए थे। उन्होंने यह पारी तब खेली थी जब पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन था। लॉयड ने यह पारी ऑस्ट्रेलिया के उस आक्रमण के सामने खेली थी जिसमें डेनिस लिली और जैफ थॉमसन जैसे घातक गेंदबाज और स्विंग गेंदबाज गैरी गिल्मौर शामिल थे। लॉयड ने रोहन कन्हाई के साथ 149 रन की साझेदारी की, जिससे वेस्टइंडीज ने 60 ओवरों में आठ विकेट पर 291 रन बनाए, जो उस समय बहुत बड़ा स्कोर माना जाता था।

लॉयड ने कहा, 'मैंने शतक लगाया था, मुझे याद है मैंने 102 रन बनाए थे, लेकिन जब मैंने क्रीज पर कदम रखा तब हमारे तीन विकेट गिर चुके थे और हमारी हालत नाजुक थी। रोहन और मैंने परिस्थिति के अनुरूप बल्लेबाजी की और फिर मजबूत स्कोर बनाया। हमारा इतना स्कोर था कि उसका हम आसानी से बचाव कर सकते थे और हमने ऐसा किया भी। आखिर में भले ही मुकाबला करीबी हो गया था, लेकिन हमने मैच में हर समय अपना पलड़ा भारी रखा था।'

इस बार वेस्टइंडीज ने क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के जरिये विश्व कप में जगह बनाई है, लेकिन हाल में उसने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। लॉयड का मानना है कि कैरेबियाई टीम विश्व कप में भी कुछ उलटफेर कर सकती है, विशेषकर अगर क्रिस गेल फॉर्म में हों तो। लॉयड ने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर वे सही टीम का चयन करते हैं तो वह काफी मजबूत साबित हो सकते हैं। हमारे पास वनडे के कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि गेल का बल्ला धूम मचाएगा। मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.