Move to Jagran APP

टर्निग विकेट पर सफलता के लिए रबड़ सोल वाले जूते पहने, पूर्व भारतीय कप्तान अजहर की सलाह

अजहर ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ी जीत के बाद कई ट्वीट में दिलचस्प सुझाव साझा किए हैं। इस 58 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि स्पाइक वाले जूतों के बजाय रबड़ के सोल वाले जूते पहनना बेहतर विकल्प हो सकता है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 08:14 PM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 08:14 PM (IST)
टर्निग विकेट पर सफलता के लिए रबड़ सोल वाले जूते पहने, पूर्व भारतीय कप्तान अजहर की सलाह
भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया (एपी फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले मुहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि मोटेरा जैसी टर्निग पिच पर रबड़ के तलवे (सोल) वाले जूते पहनना, सुनिश्चित फुटवर्क और शॉट का उचित चयन बल्लेबाजों के लिए सफलता की कुंजी होते हैं।

loksabha election banner

अजहर ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ी जीत के बाद कई ट्वीट में दिलचस्प सुझाव साझा किए हैं। इस 58 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि स्पाइक वाले जूतों के बजाय रबड़ के सोल वाले जूते पहनना बेहतर विकल्प हो सकता है। अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'बल्लेबाजी करते समय स्पाइक्स पहनने का कोई मतलब नहीं बनता। रबड़ के सोल वाले जूते बल्लेबाज की क्षमता को कम नहीं करते। मैंने टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल पिचों पर कुछ ऐसी शानदार पारियां देखी हैं जो बल्लेबाजों ने रबड़ सोल वाले जूते पहनकर खेली थीं। यह तर्क दिया जाता है कि इससे बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ लगाते समय फिसल सकता है, लेकिन विंबलडन में सभी टेनिस खिलाड़ी रबड़ सोल वाले जूते पहनकर खेलते हैं।'

भारत की तरफ से 1985 से 2000 के बीच 99 टेस्ट और 334 वनडे खेलने वाले अजहरुद्दीन ने कहा, 'जिनका नाम जहन में आता है, उनमें सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और दिलीप वेंगसरकर जैसे भारतीय ही नहीं, बल्कि कई विदेशी खिलाड़ी जैसे विवियन रिच‌र्ड्स, माइक गैंटिंग, एलन बॉर्डर, क्लाइव लॉयड और अन्य शामिल हैं।' अजहर ने तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के आसानी से घुटने टेकने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, 'अहमदाबाद टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों को घुटने टेकते हुए देखना निराशाजनक था। इस तरह के शुष्क और टर्निग विकेटों पर शॉट का चयन और सुनिश्चित फुटवर्क सफलता की कुंजी होता है।'

अजहर का ये बयान तब आया है जब भारत व इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में ही खत्म हो गया और इसमें टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत मिली। इस मैच में बाद पिच को लेकर काफी सारी बातें की जा रही हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.