Move to Jagran APP

इंग्लैंड में कोहली इस बार करेंगे 'विराट' प्रदर्शन, बचपन के कोच ने बताया अब किया है ये काम

भारतीय टीम जब 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गयी तो कोहली ने पांच मैचों की दस पारियों में 13.40 की औसत से केवल 134 रन बनाये और उनका उच्चतम स्कोर 39 रन रहा।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Sun, 29 Jul 2018 04:49 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jul 2018 08:27 AM (IST)
इंग्लैंड में कोहली इस बार करेंगे 'विराट' प्रदर्शन, बचपन के कोच ने बताया अब किया है ये काम
इंग्लैंड में कोहली इस बार करेंगे 'विराट' प्रदर्शन, बचपन के कोच ने बताया अब किया है ये काम

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि पिछले चार साल में बहुत कुछ बदल चुका है और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के लिए टेस्ट सीरीज़ में कोहली के बल्ले को रोकना काफी मुश्किल होगा। इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि यह स्टार बल्लेबाज पिछले दौरे को भूल चुका है।  

loksabha election banner

इंग्लैंड में अच्छा नहीं कोहली का रिकॉर्ड

भारतीय टीम जब 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गयी तो कोहली ने पांच मैचों की दस पारियों में 13.40 की औसत से केवल 134 रन बनाये और उनका उच्चतम स्कोर 39 रन रहा। इंग्लैंड दौरे का जिक्र आने पर ही यह प्रदर्शन कोहली पर साया बन जाता है लेकिन शर्मा ने कहा कि यह स्टार बल्लेबाज उस दौरे को भूल चुका है। शर्मा ने कहा, ‘लोगों को लगता है कि विराट को कुछ साबित करना है लेकिन अब विराट को कुछ साबित नहीं करना है। वह चार साल पुराना वाकया है और वह उसे भूल चुका है। उसके बाद उसने काफी कुछ हासिल किया है और वह पूरी तरह से बदला हुआ खिलाड़ी बन गया है।’

कोहली अब बन गए हैं 'विराट'

इंग्लैंड के उस दौरे के बाद कोहली ने दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजवाया। उन्होंने भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका में सैकड़े जड़े। असल में 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली ने जो 37 टेस्ट मैच खेले उनमें 64.89 की औसत से 3699 रन बनाये जिसमें 15 शतक शामिल हैं।

कप्तान पर नहीं कोई दबाव

कोहली को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता शर्मा ने कहा, ‘अब उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है और उन्हें किसी को कुछ साबित भी नहीं करना है। वह बहुत सकारात्मक सोच के साथ इस श्रृंखला में उतर रहा है। एक श्रृंखला किसी भी खिलाड़ी की खराब हो जाती है। उसके बाद तो विराट ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’

दो दिग्गज़ों के बीच होगी जंग

वर्तमान श्रृंखला में कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है। इंग्लैंड के पिछले दौरे में एंडरसन ने चार बार कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी लेकिन इसके बाद 2016 में जब इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आयी तो कोहली के सामने एंडरसन पूरी तरह से नाकाम रहे और भारतीय कप्तान को एक बार भी आउट नहीं कर पाये। कोहली ने इस श्रृंखला के पांच मैचों में 109.16 की औसत से 655 रन बनाये थे जिसमें दो शतक भी शामिल थे। शर्मा ने कहा कि कोहली पर एंडरसन का दबाव नहीं है।

शर्मा ने कहा, ‘कोहली अभी एंडरसन का सामना करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। जब एंडरसन भारतीय दौरे पर आये थे तो कोहली ने उनके खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मुंबई में दोहरा शतक भी बनाया था। मैं वह मैच देख रहा था और वह सहजता से एंडरसन का सामना कर रहे थे। निसंदेह एंडरसन बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन विराट पर किसी तरह का दबाव नहीं है। वह एंडरसन के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’

सीरीज़ जीतने पर कोहली की नज़र

कोहली का लक्ष्य असल में इंग्लैंड में श्रृंखला जीतने पर लगा है। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी श्रृंखला 2007 में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में जीती थी। इसके बाद 2011 और 2014 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। शर्मा ने कहा, ‘विराट खुद के प्रदर्शन से ज्यादा टीम की जीत पर ध्यान लगाये हुए है। उस पर रन बनाने का दबाव नहीं है बल्कि वह चाहता है कि टीम श्रृंखला जीते।’

पूर्व रणजी क्रिकेटर शर्मा का मानना है कि अगर शीर्ष क्रम अच्छी शुरुआत देने में सफल रहता है तो फिर भारत की जीत की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा, ‘दबाव निश्चित तौर पर शीर्ष क्रम पर है। अगर (मुरली) विजय और (शिखर) धवन अच्छी शुरुआत देने में सफल रहते हैं और हमारे मध्यक्रम को नई गेंद का सामना करने को नहीं मिलता है तो भारत की बहुत अच्छी संभावना है। हमारी सलामी भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण होगी।’

शर्मा ने कहा, ‘नई गेंद खेलना विशेषज्ञ बल्लेबाजों का काम है। उसे ओपनर ही अच्छी तरह से खेलते हैं। अगर मध्यक्रम के बल्लेबाज नई गेंद का सामना नहीं करें तो बेहतर होगा।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.