Move to Jagran APP

भारतीय क्रिकेटर्स ने पुलवामा अटैक के बाद दिखाया अपना गुस्सा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भारतीय क्रिकेटर्स ने श्रद्धांजलि दी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 03:25 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 12:12 AM (IST)
भारतीय क्रिकेटर्स ने पुलवामा अटैक के बाद दिखाया अपना गुस्सा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेटर्स ने पुलवामा अटैक के बाद दिखाया अपना गुस्सा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 नई दिल्ली, जेएनएन। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। पूरा देश इस घटना से आहत है और इस फेहरिस्त में भारतीय क्रिकेटर्स भी हैं। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और अपने-अपने तरीके से इन जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की। 

loksabha election banner

इस घटना की निंदा करने वालों में भारतीय कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग व वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने हमले की निंदा करते हुए लिखा कि वो सब भी इससे कितने आहत हैं साथ ही उनकी संवेदनाएं शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हां अलगाववादियों-आतंकियों और पाकिस्तान से बात तो जरूर होनी चाहिए, लेकिन यह बात टेबल पर नहीं बल्कि अब युद्ध के मैदान में होनी चाहिए। अब बस बहुत हुआ। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि इस घटना के बारे में सुनकर बेहद आहत हूं। शहीद हुए जवानों को मेरी श्रद्धांजलि साथ ही घायल जवानों के लिए प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द ही ठीक हो जाएं। 

I'm shocked after hearing about the attack in Pulwama, heartfelt condolences to the martyred soldiers & prayers for the speedy recovery of the injured jawaans.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.