Move to Jagran APP

एडिलेड टेस्ट में एतिहासिक जीत के बाद सचिव व सहवाग ने टीम इंडिया को बधाई दी

सचिन ने कहा कि इस जीत के बाद मुझे वर्ष 2003 में मिली जीत की याद आ गई।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 10 Dec 2018 06:01 PM (IST)Updated: Mon, 10 Dec 2018 06:01 PM (IST)
एडिलेड टेस्ट में एतिहासिक जीत के बाद सचिव व सहवाग ने टीम इंडिया को बधाई दी
एडिलेड टेस्ट में एतिहासिक जीत के बाद सचिव व सहवाग ने टीम इंडिया को बधाई दी

नई दिल्ली, जेएनएन। एडिलेड में विराट की कप्तानी में भारतीय टीम को मिली एतिहासिक जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इस जीत ने उन्हें 2003 में मिली जीत की याद दिला दी। वर्ष 2003 में द्रविड़ और अजित अगरकर के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत ने अपना छठा टेस्ट मैच जीता। 

loksabha election banner

सचिन ने ट्वीट कर कहा कि सीरीज शुरू करने का शानदार तरीका। भारतीय टीम ने इस मैच में दबाव कभी भी कम नहीं होने दिया। पुजारा की दोनों पारियां और रहाणे की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ टीम के चारों गेंदबाजों ने बेहतरीन योगदान दिया। इससे 2003 की यादें ताजा हो गई।

What a way to start the series!#TeamIndia never released the pressure. Superb batting by @cheteshwar1 with crucial knocks in both innings, @ajinkyarahane88 in the 2nd innings and excellent contributions by our 4 bowlers. This has brought back memories of 2003. #INDvAUS pic.twitter.com/4gmviaKeCC

ऐडिलेड टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पुजारा भी इस जीत से खुश नजर आए। पुजारा ने ट्वीट किया और कहा कि ऐडिलेड ओवल में हमारे लिए पहला टेस्ट मैच शानदार रहा। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। जिस तरह से हम टीम के तौर पर खेले और कड़ी टक्कर दी उससे काफी खुश हूं। अब अगले मैच की तैयारी है।

भारतीय टीम की जीत के बाद पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने भी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में भारतीय टीम बेहतर साबित हुई। पहली पारी में 41 रन पर चार विकेट खोने के बाद जीतना खास बात है। पुजारा के लिए शानदार टेस्ट मैच और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रयास। यह सीरीज शानदार होगी।

Test Cricket is Best Cricket. Great fight by Australia in the end but India were too good. Winning after being 41-4 in first innings is a special effort. Outstanding Test match for Pujara and great effort from our bowlers. Promises to be a great series #AusvInd pic.twitter.com/PEYzKuBsap


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.