Move to Jagran APP

अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद रवींद्र जडेजा ने भारत सरकार के लिए कही ये बात

Arjuna Awardee Ravindra Jadeja भारतीय टीम के दमदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

By Vikash GaurEdited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 11:02 AM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 12:08 PM (IST)
अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद रवींद्र जडेजा ने भारत सरकार के लिए कही ये बात
अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद रवींद्र जडेजा ने भारत सरकार के लिए कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएन। Arjuna Awardee Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के दमदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि, रवींद्र जडेजा इस अवार्ड को खुद ग्रहण नहीं कर पाए। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में महामहिम रामनाथ कोविंद ने खेल से जुड़ी 32 हस्तियों को सम्मानित किया। 

loksabha election banner

कई खिलाड़ी व्यस्तताओं के कारण सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए, जिनमें से एक रवींद्र जडेजा भी थे। रवींद्र जडेजा इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां वे टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसी वजह से वे देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुई अवार्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हुए। हालांकि, जडेजा ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। 

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रवींद्र जडेजा नज़र आ रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही साथ उन्होंने उन सभी खेल हस्तियों को भी बधाई दी है, जिन्हें राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सम्मान मिला है। 

रवींद्र जडेजा ने इस वीडियो में ये भी कहा है कि अर्जुन अवार्ड मिलना एक जिम्मेदारी के जैसा है। मैं भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और भारत की जीत में अहम योगदान दूंगा। बता दें कि रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत को लगभग जीत दिला चुके थे, लेकिन वे आउट हो गए, जिसका उन्हें मलाल आज भी होगा। 

ये भी पढ़ें: जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड और कितने लाख की इनामी राशि 

30 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 156 वनडे, 42 टेस्ट और 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें जडेजा के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में करीब 4 हजार रन दर्ज हैं। बोलिंग ऑलराउंडर होने के नाते रवींद्र जडेजा के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।  

इन खिलाड़ी और खेल के दिग्गजों को मिले अवार्ड

राजीव गांधी खेल रत्न

बजरंग पूनिया (कुश्ती)

दीपा मलिक (पैरा एथलीट)

द्रोणाचार्य अवार्ड

विमल कुमार (बैडमिंटन)

संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस)

मोहिंदर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स

द्रोणाचार्य लाइफटाइम अचीवमेंट

मर्जबान पटेल (हॉकी)

रामबीर सिंह खोखर (कबड्डी)

संजय भारद्वाज (क्रिकेट)

अर्जुन पुरस्कार

तेजिंदर पाल सिंह तूर (एथलेटिक्स), 

मोहम्मद अनस याहिया (एथलेटिक्स), 

एस. भास्करन (बॉडी बिल्डिंग), 

सोनिया लाथर (मुक्केबाजी), 

रवींद्र जडेजा (क्रिकेट), 

चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम (हॉकी), 

अजय ठाकुर (कबड्डी), 

गौरव सिंह गिल (मोटर स्पो‌र्ट्स), 

प्रमोद भगत, पैरा स्पो‌र्ट्स (बैडमिंटन), 

अंजुम मौदगिल (निशानेबाजी),

 हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस), 

पूजा ढांडा (कुश्ती), 

फवाद मिर्जा (घुड़सवारी), 

पूनम यादव (क्रिकेट), 

स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स), 

सुंदर सिंह गुर्जर, पैरा स्पो‌र्ट्स (एथलेटिक्स), 

बी. साई प्रणीत (बैडमिंटन), 

सिमरन सिंह शेरगिल (पोलो)। 

ध्यानचंद पुरस्कार 

मैनुअल फैडरिक्स (हॉकी), 

अरूप बसक (टेबल टेनिस),

 मनोज कुमार (कुश्ती), 

नितन किर्तने (टेनिस), 

लालरेमसानगा (तीरंदाजी)। 

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ (विजेता), 

गुरनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (दूसरा स्थान), 

पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला (तीसरा स्थान)। 

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन

गगन नारंग स्पो‌र्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन, 

गो स्पो‌र्ट्स, 

विकास के लिए खेल (रॉयलसीमा विकास ट्रस्ट)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.