Move to Jagran APP

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज का दावा- मोटेरा में जब मैच खेलने उतरेंगे तो पिच पर घास नहीं होगी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दावा किया है कि अभी भले ही मोटेरा के स्टेडियम में बनी पिच पर हरी घास दिख रही हो लेकिन मैच शुरू होने से पहले उसे काट दिया जाएगा। 24 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 22 Feb 2021 06:57 PM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2021 06:57 PM (IST)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज का दावा- मोटेरा में जब मैच खेलने उतरेंगे तो पिच पर घास नहीं होगी
Motera Cricket Stadium में पिच पर हरी घास है

अहमदाबाद, जागरण न्यूज नेटवर्क। Ind vs Eng: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडसरन का मानना है कि सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम की नई तैयार की गई पिच पर अभी भले ही हरी घास दिख रही है, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले तक उसे काट दिया जाएगा।

loksabha election banner

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। एंडरसन का मानना है कि मोटेरा की पिच चेपक में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पिच से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगी। इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 317 रन से गंवाया था।

एंडरसन ने कहा, "पिच पर अभी घास है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जब हम मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे तो पिच पर यह घास नहीं होगी। इसलिए हमें इंतजार करना होगा। एक तेज गेंदबाज होने के नाते हमें हर तरह की परिस्थितियों में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा। अगर स्विंग मिलता है तो यह शानदार होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें तब भी अपनी भूमिका निभानी होगी।"

एंडरसन ने कहा कि उन्होंने गुलाबी एसजी गेंद से नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की और उन्हें लगता है कि यह लाल एसजी गेंद की तुलना में अधिक स्विंग करती है। उन्होंने कहा, "यह भारत में गुलाबी गेंद से दूसरा और फरवरी में पहला टेस्ट मैच होगा। इसलिए हम नहीं जानते कि यह कैसे व्यवहार करेगी।"

एंडरसन ने इसके साथ ही इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रोटेशन नीति का बचाव करते हुए आलोचकों से टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इसकी व्यापक तस्वीर पर गौर करने का आग्रह किया। इंग्लैंड ने रोटेशन नीति के चलते जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रखा और अब आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उनकी वापसी हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पहले टेस्ट मैच के बाद, जबकि ऑलराउंडर मोइन अली दूसरे मैच के बाद स्वदेश लौट गए। एंडरसन ने कहा, "आपको व्यापक तस्वीर पर गौर करना चाहिए। इसके पीछे विचार यह था कि अगर मैं उस टेस्ट (दूसरे मैच) में नहीं खेल पाया तो इससे मुझे गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट के लिए अधिक फिट होकर मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा।"

केविन पीटरसन सहित कई पूर्व खिलाडि़यों ने ईसीबी की नीति की आलोचना की और कहा कि उसे भारत के खिलाफ इस बड़ी सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उतारने चाहिए। एंडरसन सीरीज के पहले मैच में खेले और उन्होंने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरे मैच में उन्हें विश्राम दिया गया था। उन्होंने कहा, 'मैं अच्छा और तरोताजा महसूस कर रहा हूं और मौका मिलने पर फिर से खेलने के लिए तैयार हूं। यह एक हद तक निराश करने वाला है, लेकिन हमें जितनी अधिक क्रिकेट खेलनी है उसे ध्यान में रखते हुए मैं बड़ी तस्वीर पर गौर कर सकता हूं। यह केवल मेरे लिए नहीं, सभी गेंदबाजों के लिए समान है। हमें इस साल 17 टेस्ट मैच खेलने हैं और इनके लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों को फिट और तरोताजा रखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका यही है कि उन्हें बीच-बीच में थोड़ा विश्राम दिया जाए।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.