Move to Jagran APP

IPL 2024: 'उसने साबित किया है' हार्दिक पांड्या की तारीफ कर गए भज्जी, बता दिया क्या-क्या है गुण

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि पांड्या ने अपनी कप्तानी क्षमता साबित की है और उनमें एक अच्छे लीडर के सभी गुण हैं। पांड्या ने गुजरात टाइटंस को 2022 में आईपीएल खिताब दिलाया और 2023 में उपविजेता रहे। हार्दिक पांड्या ने 2015 2017 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Fri, 15 Mar 2024 08:41 PM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2024 08:41 PM (IST)
हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की है। पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।

loksabha election banner

दिसबंर में हुए ऑक्शन के पहले पांड्या दो साल तक गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने के बाद मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग के जरिए खरीदा। आईपीएल 2024 मिनी-नीलामी से कुछ ही दिन पहले, एमआई ने रोहित शर्मा की जगह पांड्या को नए कप्तान घोषित किया था।

कप्तानी क्षमता की है साबित

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि पांड्या ने अपनी कप्तानी क्षमता साबित की है और उनमें एक अच्छे लीडर के सभी गुण हैं। पांड्या ने गुजरात टाइटंस को 2022 में आईपीएल खिताब दिलाया और 2023 में उपविजेता रहे।

भज्जी ने कहा, वह (हार्दिक) ऐसे व्यक्ति हैं जो चुनौतियों का सामना करते हैं। उन्होंने जीटी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, पहले साल खिताब जीता और अगले साल उपविजेता रहे। इससे पता चलता है कि वह एक नेता हैं। वह अब बहुत शांत है, अच्छा काम करता है। इसलिए मुझे लगता है कि उनमें एक नेता के सभी गुण हैं।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 खेलने क्या पाकिस्तान जाएगा भारत? ICC के बयान से हुआ बड़ा खुलासा

चार बार मुंबई को चैंपियन बनाने में की है मदद

गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं। 2021 में एक खराब सीजन के बाद, एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद वह साल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ गए थे।

2024 के लिए वह मुंबई में वापस लौट आए। पांड्या हाल के सालों में आईपीएल के प्रमुख ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं, जिन्होंने 123 मैचों में 145.86 की स्ट्राइक रेट साथ ही 30.38 की औसत से 2,309 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 53 विकेट भी लिए हैं।

यह भी पढ़ें- 'मैं सिर्फ ध्रुव जुरेल ही बनना...' MS Dhoni से तुलना पर स्टार खिलाड़ी ने दिया जवाब, सुनील गावस्कर के लिए कही यह बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.