नेपियर, प्रेट्र। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर मेजबान टीम लगातार 300 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहती है तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कीवी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है और इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है। टीम के इसके लिए एक जुट होने की जरूरत है जिससे कि हम बड़े स्कोर का पीछा कर सकें। पिछली बार जब हमने यहां वनडे सीरीज खेली थी तब टीम में 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शांत करने की काबिलियत नहीं थी।
न्यूजीलैंड में मैदान छोटी होती है और यहां के बाउंड्रीज भी छोटे होते हैं जिसकी वजह से गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव रहता है। इस वजह से विराट ने अपने गेंदबाजों को शांत रहते हुए गेेंदबाजी करने की सलाह दी है। विराट ने कहा कि सभी जानते हैं कि यहां बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है और गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है। इस वजह से गेंदबाजों को सही जगह पर गेंदबाजी करने की जरूरत है। अगर विकेट पर घास नहीं हो तो उन्हें सोचना होगा कि उन्हें अपनी गेंद का कहां रखनी है। जो भी टीम ऐसा करती है वो न्यूजीलैंड में सफल होती है क्योंकि यहां का मैदान काफी मायने रखता है।
विराट ने कहा कि वहां बल्लेबाजों का रोल भी अहम रहने वाला है। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर आपको पता होता है कि क्या करना है। अापको ये सोचना होता है कि परेशानी से निकलने के लिए किस तरह के शॉट खेलने हैं। अगर आप एक बल्लेबाज हैं तो इससे टीम की कप्तानी करने में भी काफी मदद मिलती है क्योंकि आप सोच सकते हैं कि बल्लेबाज क्या कर सकता है।
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।