Move to Jagran APP

हरभजन सिंह ने दुष्कर्म आरोपियों के एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद अदा किया

हरभजन सिंह और गौतम गंभीर ने दुष्कर्म आरोपियों के एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 06:19 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 06:19 PM (IST)
हरभजन सिंह ने दुष्कर्म आरोपियों के एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद अदा किया
हरभजन सिंह ने दुष्कर्म आरोपियों के एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद अदा किया

 नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद अदा किया है। भज्जी ने एक ट्वीट के जरिए तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने दुष्कर्म आरोपियों का एनकाउंटर किया है वो अपने आप में एक मिसाल है और आने वाले समय में कोई भी शख्स इस तरह की हरकत करने से पहले सोचेगा। 

loksabha election banner

हरभजन सिंह के अलावा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर भागते हुए आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई की है तो मैं उनके साथ हूं। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बर्बर लोग दया के पात्र नहीं होते। जैसे ही दोषियों को फांसी की सजा मिले उन्हें बिना देरी किए अंजाम तक पहुंचा देना चाहिए। मैं हर नागरिक से अपील करता हूं कि वो सभी दया याचिकाओं की समीक्षा की अपील करें।

Barbarians deserve no mercy. With all the earnestness at my command, I urge every citizen to support @rashtrapatibhvn and promote review of mercy petitions. Once death penalty is pronounced, rapists should be sent to the gallows right away and without any delay. #DeathtoRapists

आपको बता दें कि हैदराबाद में कुछ दिन पहले 26 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक दिशा के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश था और स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी वो सभी लॉरी चालक थे। इसमें से तीन की उम्र बीस साल के आसपास थी जबकि एक की उम्र 27 वर्ष की थी। 

इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 6 दिसंबर की सुबह तेलंगाना पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर ही इसे अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक जब आरोपियों का एनकाउंटर किया गया उस वक्त वो भाग रहे थे और उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भागते हुए चारों आरोपियों को ढेर कर दिया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.