Move to Jagran APP

ड्वेन ब्रावो ने कहा, MS Dhoni टीम में तो रखते हैं लेकिन बूढ़ा, बूढ़ा कहकर चिढ़ाते हैं

Dwayne Bravo revels how MS Dhoni tease him telling old man ब्रावो ने बताया कि कैसे धौनी खुद उनको बुढ़ा कहकर चिढ़ाते हैं।

By Viplove KumarEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2020 06:14 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 06:14 PM (IST)
ड्वेन ब्रावो ने कहा, MS Dhoni टीम में तो रखते हैं लेकिन बूढ़ा, बूढ़ा कहकर चिढ़ाते हैं
ड्वेन ब्रावो ने कहा, MS Dhoni टीम में तो रखते हैं लेकिन बूढ़ा, बूढ़ा कहकर चिढ़ाते हैं

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे अनुभवी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स हैं। इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, ऑलराउंडर शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो जैसे उम्र दराज खिलाड़ी हैं लेकिन फिर टीम के प्रदर्शन पर उम्र का असर बिल्कुल नहीं नहीं आता। ब्रावो ने बताया कि कैसे धौनी खुद उनको बुढ़ा कहकर चिढ़ाते हैं।

loksabha election banner

ब्रावो ने इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए बताया कि कैसे धौनी उनको बूढ़ा कहते हुए चिढ़ाया करते थे। "वो पूरे सीजन में मुझे कहते रहे कि मैं एक बुढ़ा आदमी हूं। मैं एक बूढ़ा आदमी हूं और मैं बहुत धीमा हूं। मैंने उनको कहा, मैं आपको विकटों के बीच दौड़ लगाने की चुनौती देता हूं। उन्होंने कहा कोई मौका ही नहीं बनता। मैंने फिर कहा हमने कहा था कि इस टूर्नामेंट के बाद हम ऐसा करेंगे।" 

धौनी ने ब्रावो को दौड़ में हराया था

"मैंने कहा, मैं टूर्नामेंट के बीच में ऐसी कुछ नहीं करना चाहता नहीं तो हम दोनों में से किसी एक की तो मांसपेशी जरूर खिंच जाएगी। हमने फाइनल के बाद ऐसा किया था और यह बेहद ही नजदीकी रेस थी, बहुत ही ज्यादा नजदीकी। उन्होंने मुझे हरा दिया। वह एक अच्छे धावक हैं और वो काफी तेज भी हैं।"

कप्तान और कोच ने जताया है भरोसा 

"मुझे मेरे कप्तान एम एस और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से काफी भरोसा मिला है। वो मुझे मैरे जैसे रहने की आजादी देते हैं। कभी कभी मैं डेथ ओवर में गेंदबाजी करता हूं और काफी रन भी पड़ जाते हैं। अलग अलग टीमों, अलग अलग कप्तानों और बल्कि कमेंट्री में भी वो कहते हैं अब ब्रावो को छोड़कर आगे बढ़ने का समय आ चुका है। डेथ ओवर्स में किसी और को गेंदबाजी के चुना जाए।"  

"सीएसके ने हमेशा ही मेरी डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की क्षमता पर विश्वास जताया है। इसका फायदा भी मिला है। मैं कह सकता हूं, ज्यादातर मौकों पर आप अपना बेहतर देने में कामयाब होते हैं। टॉप बल्लेबाजों के खिलाफ चीजों हमेशा आपके हक में नहीं जाती है लेकिन फिर भी मुझे अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा है।"   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.