Move to Jagran APP

दिग्गज ने स्काटलैंड के खिलाफ चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को नहीं जगह

T20 World cup 2021 अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार जीत के बाद अब स्काटलैंड के खिलाफ भी भारत बड़ी जीत की तलाश में उतरेगी। इस मैच से पहले टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है।

By Viplove KumarEdited By: Published: Fri, 05 Nov 2021 04:57 PM (IST)Updated: Fri, 05 Nov 2021 04:57 PM (IST)
दिग्गज ने स्काटलैंड के खिलाफ चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को नहीं जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार 5 नवंबर की शाम कप्तान विराट कोहली के जन्मदिन पर आइसीसी टी20 विश्व कप में मुकाबला खेलने उतरेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार जीत के बाद अब स्काटलैंड के खिलाफ भी भारत बड़ी जीत की तलाश में उतरेगी। इस मैच से पहले टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है।

loksabha election banner

भारतीय टीम के लिए आगे के बचे दोनों मैच कमतर आंकी जा रही टीम स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलना है। यह दोनों ही मैच टीम इंडिया के लिए अहम है क्योंकि यहां बड़ी जीत हासिल करके टीम सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रख सकता है। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में दो बदलाव किए थे। आर अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह शामिल किया गया था जबकि सूर्यकुमार ने इशान की जगह ली थी।

Koo App

I’ll have only one change to the Indian Playing XI for tonight. Chahar in place of Shardul. Now that Hardik has started bowling, he could be the third seamer…another spin option against #Scotland won’t be a bad thing. Your thoughts? #T20WorldCup - Aakash Chopra (@cricketaakash) 5 Nov 2021

आकाश ने स्काटलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने लिखा, "मैं आज के मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बादलाव देखना चाहूंगा। चाहर को शार्दुल की जगह आना चाहिए। अब जबकि हार्दिक ने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है तो वह टीम के तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में स्काटलैंड के खिलाफ एक और स्पिन के विकल्प को टीम में शामिल किया जाना गलत नहीं होगा। आप क्या कहते हैं।" 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.