Move to Jagran APP

Chhattisgarh Rain: भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति, दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Chhattisgarh Rain भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बीजापुर से होकर निजामाबाद जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 163 बीते पांच दिन से बंद है। उत्तराखंड से बस्तर के रास्ते आंध्र के विजयवाड़ा तक जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 30 दो दिन से बंद है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Wed, 13 Jul 2022 06:30 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jul 2022 06:30 PM (IST)
Chhattisgarh Rain: भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति, दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति, दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद। फोटो एएनआइ

रायपुर, जेएनएन। छत्तीसगढ़ में बीते पांच दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रदेश के दक्षिणी जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बीजापुर से होकर निजामाबाद जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 163 बीते पांच दिन से बंद है। उत्तराखंड से बस्तर के रास्ते आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा तक जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 30 दो दिन से बंद है। यहां गोदावरी का बैक वाटर शबरी में आने से स्थिति बहुत बिगड़ गई है। राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। बसों में यात्री फंसे हैं, जबकि हाइवे पर मोटरबोट चल रही है।

loksabha election banner

पुलिस थाने में भरा पानी

राजनांदगांव जिले में महाराष्ट्र से सटे इलाकों में पुल व पुलिया डूब गए हैं। जगदलपुर में इंद्रावती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। धमतरी में पुलिस थाने में पानी भर गया और जवान बाल्टी लेकर पानी निकालते नजर आए। जेल के सामने भी दो फीट पानी भरा हुआ है। बीजापुर जिले के फूलगट्टा गांव में खेत में भरे पानी में डूबकर एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई है। पांच दिन में जिले में सीआरपीएफ के एक जवान समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तीन अन्य की मौत हुई है। इधर, उत्तरी छत्तीसगढ़ में किसान बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

भारी बारिश से एनएच 30 डूबा, छत्तीसगढ़ का दक्षिण भारत से संपर्क कटा

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में बीते पांच दिनों से हो रही भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सुकमा व बीजापुर जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ को आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के रास्ते दक्षिण भारत से जोड़ने वाले एनएच 30 का बड़ा हिस्सा डूब गया है। इससे प्रदेश का दक्षिण भारत से संपर्क कट गया है। सुकमा जिले में कोंटा बार्डर पर सड़क पर कई किमी तक पानी जमा है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को बोट के जरिए मदद पहुंचाई जा रही है।

बीजापुर में पीडीएस का राशन ले जा रहा ट्रेक्टर बहा

सुकमा से सटे बीजापुर जिले में पीडीएस का राशन ले जा रहा एक ट्रेक्टर नाले में बह गया। ट्रेक्टर भोपालपटनम से राशन लेकर इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सेंड्रा गांव के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में नाले को पार करते समय अचानक पानी बढ़ गया। ड्राइवर समेत ट्रेक्टर पर सवार छह लोग कूदकर भाग गए। पानी ट्रेक्टर को बहा ले गया। बीजापुर जिले में ही रविवार को पीडीएस का राशन लेकर निकला एक ट्रक एक अन्य नाले में बह गया था। ट्रक व ट्रेक्टर को निकाला नहीं जा सका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.