Move to Jagran APP

Cricket Betting: रायपुर से लेकर गोवा के रास्ते UAE तक क्रिकेट सट्टेबाजी का खेल, सटोरियों से मिले करोड़ के ट्रांजेक्शन

आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा ऑपरेट करने वाले पांच अंतरराज्यीय सहित आठ सटोरियों को रायपुर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। ये लोग गोवा में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे। इन लोगों ने 25 लाख रुपये में महादेव की 143 आईडी ली थी। इनसे एक कैमरा जब्त किया गया है जिसके जरिए ये सट्टा संचालन पर नजर रखते थे।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Published: Thu, 25 Apr 2024 11:55 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 11:55 PM (IST)
मोबाइल चेक करने पर सट्टा खेलना पाया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जेएनएन, रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा ऑपरेट करने वाले पांच अंतरराज्यीय सहित आठ सटोरियों को रायपुर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। ये लोग गोवा में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे। इन लोगों ने 25 लाख रुपये में महादेव की 143 आईडी ली थी। इनसे एक कैमरा जब्त किया गया है, जिसके जरिए ये सट्टा संचालन पर नजर रखते थे।

loksabha election banner

इनके अलावा चार लैपटाप, एक कैल्क्यूलेटर, 27 मोबाइल फोन, एक राउटर एवं लिंक कनेक्टर, 11 एटीएम कार्ड और एक चेक बुक भी जब्त किया गया है। इनके मोबाइल फोन में लगभग 10 करोड़ रुपये के लेन-देन का हिसाब भी मिला है। इन सटोरियों के विरुद्ध गंज पुलिस ने जुआ एक्ट, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस को सटोरियों की तलाश

इन आठ के अतिरिक्त जय, करण एवं मोहित नामक सटोरिए भी इस खेल में संलिप्त हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पास एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने उसे दबोचा।

मोबाइल चेक करने पर सट्टा खेलना पाया गया

मोबाइल चेक करने पर सट्टा खेलना पाया गया, चूंकि रायपुर पुलिस की एक टीम माना कैंप के प्रकरण में एक आरोपित की पतासाजी के लिए महाराष्ट्र में मौजूद थी। उसे गोवा में कैंप कर कार्रवाई करने कहा गया। इस पर टीम के सदस्यों ने गोवा के एमओएचआर होम्स स्थित एक फ्लैट में छापेमार कार्रवाई की, जहां आठ व्यक्ति लैपटाप, मोबाइल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर आनलाइन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़े गए। सभी आठ सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे जब्ती की गई।

ये हुए गिरफ्तार

पुलिस टीम ने क्रिकेट सट्टा खिलाते मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के महारानी लक्ष्मी वार्ड सिंधी कालोनी निवासी तनुल गुरनानी (29),राजस्थान के कोतवाली सीकर अंतर्गत विक्रम स्कुल के पास सालासर रोड निवासी शुभम माथुर (27), गली नंबर दो महादेव मंदिर के पास, तेलीबांधा निवासी नीरज मूलचंदानी (21),जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थानाक्षेत्र के ग्राम भैंसतरा निवासी श्याम सुंदर जगत (35), राजस्थान के झुनझुनु मंडावा जिले के ग्राम पोस्ट कबीरसर थाना बिसाहू निवासी पवन कुमार शेखावत (31) को गिरफ्तार किया है।

कोरबा जिले का शुभम बजाज गिरफ्तार

इसके अलावा मध्य प्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर थानाक्षेत्र के माधवनगर कुंदनदास स्कूल शांति नगर कालोनी निवासी रोहित आहूजा (30), कोरबा जिले के कोतवाली क्षेत्र के रानी रोड जयभोले प्रोडक्ट गनवारपारा लक्ष्मण बेकरी के पास रहने वाले शुभम बजाज (25) और राजस्थान के सीकर जिले के उद्योगनगर थानाक्षेत्र के इच्छापुर बालाजी मंदिर के पास जयपुर रोड निवासी प्रदीप शर्मा (28) को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: 'कांग्रेस का सफाया किए बिना नक्सलियों का अंत नहीं', CM साय ने पार्टी में ढूंढा नक्सल मुक्ति का सूत्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.