Move to Jagran APP

Whatsapp के जरिये घर बैठे निपटा सकते हैं बैंकिंग के ये काम, जानिए मिलती हैं कौन-सी सुविधायें और क्या है चार्ज

Whatsapp Banking सेवा का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। वॉट्सऐप बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को बैंक का ग्राहक होना जरूरी नहीं है।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 11:19 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 05:05 PM (IST)
Whatsapp के जरिये घर बैठे निपटा सकते हैं बैंकिंग के ये काम, जानिए मिलती हैं कौन-सी सुविधायें और क्या है चार्ज
Whatsapp के जरिये घर बैठे निपटा सकते हैं बैंकिंग के ये काम, जानिए मिलती हैं कौन-सी सुविधायें और क्या है चार्ज

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के साथ ही बैंक ग्राहकों को कई तरह की सेवाएं दे रहे हैं। आजकल, WhatsApp से आप बैंकिंग कर सकते है। देश भर के कई कमर्शियल बैंक जैसे ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं। इससे एक बड़ा फायदा यह है कि वॉट्सऐप बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों को रियल टाइम सुविधा मिल जा रही है। एक अच्छी बात यह है कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। वॉट्सऐप बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को बैंक का ग्राहक होना जरूरी नहीं है।

loksabha election banner

WhatsApp बैंकिंग के माध्यम से कर्जदाताओं द्वारा दी जाने वाली सेवाएं:

  • अकाउंट बैलेंस चेक करना
  • अंतिम 3 लेन-देन की डिटेल
  • क्रेडिट कार्ड की बकाया शेष राशि की जांच
  • क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध क्रेडिट सीमा की जांच
  • कहीं भी, कभी भी डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक करना
  • प्री-अप्रूवड लोन ऑफर की डिटेल
  • इंस्टासेव खाता (बचत खाता) ऑनलाइन खोलना

यह भी पढ़ें: How to Close Bank Account: अपना पुराना बैंक खाता करा रहे हैं बंद, तो इन 4 बातों का रखें ध्यान

कैसे उठाएं वॉट्सऐप बैंकिंग सुविधा का लाभ:

स्टेप 1: बैंक के वॉट्सऐप  नंबर को कॉनटेक्ट लिस्ट में सेव करें और मिस्ड कॉल दें।

स्टेप 2: एक मिस्ड कॉल देने के बाद आपको सदस्यता मिल जाएगी। आपको बैंक के वॉट्सऐप नंबर से एक वेलकम मैसेज मिलेगा।

स्टेप 3: किसी भी बैंकिंग सेवा के लिए वॉट्सऐप के माध्यम से चैट शुरू करने के लिए एक मैसेज टाइप करें 'Hi'। आवश्यकता के अनुसार, आप आगे का विकल्प चुन सकते हैं। 

ICICI बैंक

अपने कॉनटेक्ट लिस्ट में 8640086400 नंबर सेव करें और वॉट्सऐप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने मोबाइल स्क्रीन पर एक सुरक्षित और इंटरैक्टिव मेन्यू मिलने के बाद बातचीत शुरू करने के लिए 'हाय' भेजें। जो भी सुविधा उपलब्ध होगी बैंक उसकी डिटेल देगा।

यह भी पढ़ें: होम इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, कब-कब आता है काम, जानिए सारे फायदे

HDFC Bank

बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 70659 70659 पर एसएमएस भेजें या मिस्ड कॉल दें। बैंक की सेवाएं 24/7 x 365 (छुट्टियों पर भी) उपलब्ध है। अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में 70659 70659 नंबर सेव कर 'Hi' लिखकर भेजें। मैसेज भेजने के बाद आपको उधर से वेलकम मैसेज मिलेगा!

कोटक महिंद्रा बैंक

अपने मोबाइल नंबर से 9718566655 पर एक मिस्ड कॉल दें। अपने मोबाइल कॉन्टैक्ट लिस्ट में 022 6600 6022 सेव करें। वॉट्सऐप पर जाएं उपलब्ध सेवाओं की सूची जानने के लिए एक मैसेज 'help' लिखकर भेजें।

कैसे करें सुरक्षित बैंकिंग

ध्यान दें, वित्तीय जानकारी, खाता जानकारी जैसे डिटेल संवेदनशील हैं। इसलिए, सावधानी बरतने की जरूरत है। यूजर्स को फोन और वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.