नई दिल्ली (पीटीआइ) । भारतीय रेल की दूसरी डबल डेकर उदय एक्सप्रेस विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा के बीच दौड़ेगी। रेल अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहली उदय डबल डेकर यात्री एक्सप्रेस जून 2018 में कोयंबटूर और बैंगलोर के बीच शुरू की गई थी। यात्रियों की बढ़ती संख्याओं की देखते हुए इस रेलगाड़ी को उस रूट पर चलाया जाता है।
क्या है सुविधा
यह चेयर कार रेलगाड़ी एयर कंडिशन है। उदय एक्सप्रेस में वाई-फाई, गद्देदार सीट और डिस्प्ले स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा एक और उदय एक्सप्रेस बेंगलूरू शहर और चेन्नई सेंट्रल के बीच चलेगी। इसमें 9 डबल डेकर डिब्बे हैं।
क्या है टाइम टेबल
विशाखापट्टनम - विजयवाड़ा उदय एक्सप्रेस (22701) सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर विशाखापट्टनम से निकलेगी और सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर विजयवाड़ा पहुंचेगी। वापसी के लिए गाड़ी संख्या 22702 शाम 5 बजकर 30 मिनट पर विजयवाड़ा से रवाना होगी और रात 10 बजकर 55 मिनट पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी। हालांकि इस ट्रेन को कब शुरू किया जाएगा इसकी तारीख अभी तय नहीं है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।