Move to Jagran APP

SBI vs HDFC Bank, Axis Bank: ये बैंक लेट से क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लेते हैं कितना शुल्क, जानिए

साथ ही उसे क्रेडिट कार्ड बिलों पर एक अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है और इसे देर से भुगतान शुल्क के रूप में जाना जाता है। चेक वापसी के मामले में बैंक अब न्यूनतम 500 रुपये के साथ कुल देय राशि का 2% चार्ज लेगा

By NiteshEdited By: Published: Fri, 14 Jan 2022 12:07 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 08:01 AM (IST)
SBI vs HDFC Bank, Axis Bank: ये बैंक लेट से क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लेते हैं कितना शुल्क, जानिए
SBI vs HDFC Bank vs Axis Bank How much credit card late fee do they charge

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रेडिट कार्ड खरीदारी करने की आजादी देते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का समय पर भुगतान करने में विफलता के कारण व्यक्ति कर्ज के जाल में फंस सकता है। साथ ही, उसे क्रेडिट कार्ड बिलों पर एक अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है और इसे देर से भुगतान शुल्क के रूप में जाना जाता है। चेक वापसी के मामले में बैंक अब न्यूनतम 500 रुपये के साथ कुल देय राशि का 2% चार्ज लेगा।

loksabha election banner

बैंक ने ICICI Bank Emerald Credit Card को छोड़कर अपने सभी क्रेडिट कार्डों के लिए देर से भुगतान शुल्क भी बदलाव किया है। देर से भुगतान शुल्क कुल देय राशि के साथ अलग-अलग होता है। यदि आपकी कुल बकाया राशि 100 रुपये से कम है, तो बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा। जबकि अधिक राशि के लिए देय राशि में वृद्धि के साथ शुल्क बढ़ता रहता है। 50,000 रुपये या उससे अधिक की बकाया राशि के लिए बैंक अधिकतम 1200 रुपये चार्ज करेगा।

एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड और एक्सिस बैंक 50,000 से ज्यादा के बैलेंस पेमेंट पर 1300 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। ये सभी बैंक काफी समय से शुल्क ले रहे हैं जबकि आईसीआईसीआई बैंक 50,000 रुपये या अधिक के देरी से भुगतान के लिए 10 फ़रवरी 2022 से 1200 रुपये वसूल करेगा।

SBI credit card charge

500 रुपये से कम के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 501-1000 तक के बिल पर 400 रुपये, 1,001-10,000 रुपये के लिए देर से भुगतान शुल्क 1300 रुपये है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नकद एडवांस शुल्क 2.5% लगाया जाएगा। नकद निकासी की राशि पर या 500 रुपये, जो भी अधिक हो। ओवरलिमिट चार्ज 2.5 प्रतिशत या अधिकतम 600 रुपये है। ऑटो डेबिट या चेक रिटर्न शुल्क के रूप में न्यूनतम 2% या 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

HDFC credit card charge

100 रुपये से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। 100-500 रुपये के बिल पर 100 रुपये लेट पेमेंट चार्ज है। 501-5,000 रुपये तक के बिलों पर 500 रुपये, 5001-10000 रुपये के लिए लेट भुगतान शुल्क 600 रुपये, 10001-25000 के बिलों पर 800 रुपये, 25,001-50,000 रुपये पर 1100 रुपये है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर नकद एडवांस शुल्क नकद निकासी की राशि पर 2.5% या 500 रुपये, जो भी अधिक हो, पर लगाया जाएगा। ओवरलिमिट चार्ज 2.5 प्रतिशत या अधिकतम 550 रुपये है। ऑटो डेबिट या चेक रिटर्न शुल्क के रूप में न्यूनतम 2% या 450 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

Axis bank credit card charge

300 रुपये से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। 300-500 रुपये के बिल पर 100 रुपये लेट पेमेंट चार्ज है। 501-1000 रुपये तक के बिलों के लिए 500 रुपये, 1001-10000 रुपये के लिए लेट पेमेंट चार्ज 1000 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.