Move to Jagran APP

Reliance Jio Q4 Results: रिलायंस जियो के मुनाफे में 24% का उछाल, 4173 करोड़ रुपये रहा

Reliance Jio Q4 Results। रिलायंस जियो के मुनाफे में 24% का उछाल हुआ है। चौथी तिमाही के रिजल्ट के मुताबिक रिलायंस जियो का मुनाफा लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4173 करोड़ रुपये पर रहा जो एक साल पहले इस अवधि में 3360 करोड़ रुपये था।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Fri, 06 May 2022 06:15 PM (IST)Updated: Sat, 07 May 2022 07:53 AM (IST)
Reliance Jio Q4 Results: रिलायंस जियो के मुनाफे में 24% का उछाल, 4173 करोड़ रुपये रहा
Reliance Jio Q4 Results। Reliance Jio का चौथी तिमाही में मुनाफा ।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Reliance Jio Q4 Results। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो का जनवरी से मार्च 2022 की चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये जा पहुंचा। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,360 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दर्ज किया था। कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज में की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई। 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए रिलायंस जियो का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 21 में 12,071 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये हो गया।

loksabha election banner

स्टैंडअलोन रेवेन्यू में भी कंपनी ने रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू मार्च 2022 में 20 प्रतिशत बढ़कर 20,901 करोड़ रुपय हो गया इससे पहले मार्च 2021 में यह 17,358 करोड़ रूपये था। सालाना ऑपरेटिंग रेवेन्यू में भी 10.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला यह मार्च 2021 के 70,127 करोड़ के मुकाबले मार्च 2022 में 77,356 करोड़ रुपय रहा।

क्रमिक रूप से 15.4% बढ़ा लाभ
टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने 31 मार्च 2022 की अवधि को समाप्त तिमाही के लिए निचले स्तर में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज किए गए 3,360 करोड़ के लाभ की तुलना में टेलीकॉम कंपनी का प्रॉफिट Q4 PAT स्टैंडअलोन आधार पर 24.2% बढ़कर 4,173 करोड़ हो गया। Jio का PAT (profit after tax) क्रमिक रूप से 15.4% बढ़ा है।

चौथी तिमाही में रिलायंस जियो की आय तिमाही आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 20,901 करोड़ रुपये पर रही है, जो इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये पर रही थी।

ऑपरेशनल से स्टैंडअलोन राजस्व Q4 FY22 में 20,901 करोड़ था, जो एक साल पहले इसी अवधि में 17,358 करोड़ की तुलना में 20.4% बढ़ गया था। Q4 राजस्व क्रमिक रूप से 8.03% की एकल अंकों की वृद्धि दर्ज करता है। पूरे वर्ष के लिए स्टैंडअलोन PAT (standalone profit after tax) वित्त वर्ष 2011 में 12,015 करोड़ के मुकाबले 14,817 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च, 2022 तक राजस्व बढ़कर 76,977 करोड़ हो गया, जबकि 31 मार्च, 2021 तक यह 69,888 करोड़ था।

रिलायंस जियो ने शुक्रवार को मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कर पश्चात एकल लाभ में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,173 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,360 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था।

ऑपरेशनल से स्टैंडअलोन राजस्व मार्च 2021 तिमाही में 17,358 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए रिलायंस जियो का समेकित पीएटी वित्त वर्ष 21 में 12,071 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से वार्षिक राजस्व 2021-22 में लगभग 10.3 प्रतिशत बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 70,127 करोड़ रुपये था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.