Move to Jagran APP

घरों की बिक्री फिर हुई डाउन, 3 महीनों में बिके सिर्फ इतने मकान

Real Estate सेक्‍टर पर Covid की बुरी मार पड़ी है। चालू कैलेंडर वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से घरों की बिक्री घटी है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 02:39 PM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 02:39 PM (IST)
घरों की बिक्री फिर हुई डाउन, 3 महीनों में बिके सिर्फ इतने मकान
अप्रैल-जून की तिमाही में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 19,635 इकाई रही। (Pti)

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। Real Estate सेक्‍टर पर Covid की बुरी मार पड़ी है। चालू कैलेंडर वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से घरों की बिक्री घटी है। हालांकि, सालाना आधार पर तिमाही के दौरान घरों की बिक्री 83 प्रतिशत बढ़ी है। जेएलएल इंडिया की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून की तिमाही में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 19,635 इकाई रही।

loksabha election banner

जनवरी-मार्च तिमाही में यह 25,583 इकाई और पिछले साल अप्रैल-जून की तिमाही में 10,753 इकाई रही थी। जेएलएल इंडिया दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में आवासीय संपत्तियों की बिक्री पर निगाह रखती है। मुंबई के तहत मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे और नवी मुंबई आता है।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बेंगलुरु में घरों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 3,500 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछली तिमाही में 2,382 इकाई रही थी। चेन्नई में घरों की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 3,200 से 600 इकाई रह गई। दिल्ली-एनसीआर में भी घरों की बिक्री 55 प्रतिशत घटकर 2,440 इकाई रह गई। जनवरी-मार्च की तिमाही में यह आंकड़ा 5,448 इकाई का रहा था। हैदराबाद में घरों की बिक्री 3,709 इकाई से घटकर 3,157 इकाई रह गई।

कोलकाता में आवासीय इकाइयों की बिक्री 56 प्रतिशत घटकर 1,320 इकाई से 578 इकाई रह गई। मुंबई में घरों की बिक्री मामूली बढ़कर 5,779 इकाई से 5,821 इकाई पर पहुंच गई। वहीं पुणे में घरों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 3,539 इकाई रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 3,745 इकाई रही थी।

आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून, 2020 के दौरान बेंगलुरु में आवासीय इकाइयों की बिक्री 1,977 इकाई, चेन्नई में 460 इकाई, दिल्ली-एनसीआर में 2,250 इकाई, हैदराबाद में 1,207 इकाई, कोलकाता में 481 इकाई, मुंबई में 3,527 इकाई और पुणे में 851 इकाई रही थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.