Move to Jagran APP

New LPG Cylinder से गैस चोरी होने का नहीं रहेगा डर, वजन के साथ दाम भी है कम - जानें इसकी खासियतें

Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने LPG का नया सिलेंडर उतारा है जो न सिर्फ वजन और दाम में कम है बल्कि उससे गैस चोरी होने या रिसने का खतरा भी न के बराबर है। ग्राहक आसानी से उसे Refill भी करा सकते हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 29 Sep 2021 11:40 AM (IST)Updated: Thu, 30 Sep 2021 07:30 AM (IST)
New LPG Cylinder से गैस चोरी होने का नहीं रहेगा डर, वजन के साथ दाम भी है कम - जानें इसकी खासियतें
IOCL इन LPG Composite Cylinder को पूरे देश में मुहैया कराएगी। (@Iocl)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने LPG का नया सिलेंडर उतारा है, जो न सिर्फ वजन और दाम में कम है बल्कि उससे गैस चोरी होने या रिसने का खतरा भी न के बराबर है। ग्राहक आसानी से उसे Refill भी करा सकते हैं। इस Gas Cylinder में कितनी गैस बची है आप यह भी नाप सकते हैं। कंपनी ने इसका नाम LPG Composite Cylinder रखा है।

loksabha election banner

LPG Composite Cylinder क्‍या है

इस सिलेंडर में तीन लेयर हैं। यह High-Density Polyethylene (HDPE) का बना है। इसके ऊपर polymer-wrapped fiber glass की परत है और फिर उसे HDPE outer jacket से ढका गया है।

LPG Composite Cylinder : क्‍या हैं इसके खास फायदे

LPG Composite Cylinder मौजूदा सिलेंडर के मुकाबले ज्‍यादा समय तक चलने वाला है।

इसका वजन मौजूदा सिलेंडर से आधा है। LPG Composite Cylinder को उठाना काफी आसान है।

इसकी बॉडी ऐसी है, जिससे LPG की मात्रा का पता लगाया जा सकता है।

इन सिलेंडरों में जंग नहीं लगती। न ही यह झड़ता है। इससे जमीन पर दाग नहीं लगता।

अपनी बनावट के कारण यह देखने में ज्‍यादा अच्‍छे लगते हैं।

अभी यह सिलेंडर 28 चुनिंदा जगहों मसलन New Delhi, Gurgaon, Hyderabad, Faridabad और Ludhiana में 5 किलो और 10 किलो वजन में मिल रहे हैं।

IOCL इन LPG Composite Cylinder को पूरे देश में मुहैया कराएगी।

आप अपने भारी-भरकम पुराने सिलेंडर को इस नए LPG Composite Cylinder से बदल सकते हैं।

LPG Composite Cylinder का Security Deposit देने के बाद आप इसे बदल सकते हैं।

कितना है Security Deposit

LPG Composite Cylinder non-subsidized category में 10 किलो वाले कम्‍पोजिट घरेलू सिलेंडर का डिपॉजिट 3350 रुपए है जबकि 5 किलो वाले के लिए 2150 रुपए देना होगा। इस सिलेंडर की डिलीवरी Indane Distributor करेंगे। 5 किलो का कम्‍पोजिट सिलेंडर FTL कैटेगरी में भी उपलब्‍ध है। 5 किलो कम्‍पोजिट FTL सिलेंडर की कीमत 2537 रुपए है। यह समय-समय पर बदलती रहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.