Move to Jagran APP

रेलवे ने आज फिर कैंसिल की 50 से ज्‍यादा Train, इस List में कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं

Cancel Train List Indian railways ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List में देता रद्द ट्रेनों की जानकारी देता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 12:11 PM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 07:25 AM (IST)
रेलवे ने आज फिर कैंसिल की 50 से ज्‍यादा Train, इस List में कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं
Indian Railways ने 31 जुलाई 2021 को करीब 50 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने 31 जुलाई 2021 को करीब 50 ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें 01029 CSMT-KOP SPL, 01411 MAHALAXMI SPL, 02228 PRR HWH SPECIAL, 04699 PTK-JDNX EXPSPL, 01030 KOYNA EXPRESS, 02206 RMM-MS SF SPL, 02260 HWH-CSMT SPECIAL, 04700 BJPL-PTK EXPSPL, 06850 RMM-TPJ SPL और 06850 RMM-TPJ SPL शामिल हैं।

loksabha election banner

Indian railways यह जानकारी अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List में देता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

इसके अलावा रेलवे ने यह भी बताया है कि माल ढुलाई की बेहतर सेवा के लिए पूर्व मध्य रेल ने व्यापारियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की वेबसाइट पर मैप आधारित गड्स शेड की एकीकृत जानकारी उपलब्ध कराई है। इससे व्यापारी वेबसाइट पर जाकर बस एक क्लिक में माल गोदाम का विवरण, लोकेशन की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि व्यापारियों के लिए यह काफी मदददगार साबित होगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इससे व्यापारी वर्ग एक क्लिक में ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में शहरों के निकट अवस्थित गुड्स शेड से जुड़ी समस्त सूचनाएं प्राप्त कर आसानी से अपने सामानों की बुकिंग कर रेलवे की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि गुड्स शेड निर्देशिका में बाईं तरफ अलग-अलग शीर्षकों के तहत पूर्व-मध्य रेल के पांचों मंडलों के माल गोदामों को सूचीबद्घ किया गया है। चयनित माल गोदाम से संबंधित विवरण के लिए सूचीबद्ध माल गोदाम के नाम पर क्लिक करना होगा, जो दिखाए गए मानचित्र पर भी दिखने लगेगा। माल गोदाम की जानकारी प्रदर्शित मानचित्र में दिखाए गए माल गोदाम के मार्कर पर क्लिक करने पर भी उपलब्ध है।

 

बीते साल मार्च से ही रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है। वैसे सामान्‍य दिनों में Indian Railways रोजाना करीब 12,600 ट्रेनें चलाता था। इसमें 2 करोड़ से ज्‍यादा यात्री सफर करते थे। Covid Mahamari के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ Special Train चलाई गई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.