Move to Jagran APP

Indian Railways की इन ट्रेनों से करने वाले हैं यात्रा तो पहले List में गाड़ी चेक कर लें

Indian Railways ने 12 अगस्‍त 2021 को 30 ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें वे लंबी दूरी और कम दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। मसलन 02443 DEE JU SF EXP SPL 04601 PTK-JDNX PASS 05076 TRIVENI EXP [SPECIAL] आज नहींं चलेगी।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 12 Aug 2021 09:49 AM (IST)Updated: Thu, 12 Aug 2021 09:49 AM (IST)
Indian Railways की इन ट्रेनों से करने वाले हैं यात्रा तो पहले List में गाड़ी चेक कर लें
Covid Mahamari के कारण रेलवे अभी सभी ट्रेनों को ऑपरेट नहीं कर रहा है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने 12 अगस्‍त 2021 को 30 ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें वे लंबी दूरी और कम दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। मसलन 02443 DEE JU SF EXP SPL, 04601 PTK-JDNX PASSANGER, 05076 TRIVENI EXP [ SPECIAL ], 06849 TPJ-RMM SPL, 07643 CGL-COA CIRCAR EXP, 02444 JU DEE SF EXP, 05073 TRIVENI EXPRESS [SPECIAL] का शिड्यूल बदला गया है।

loksabha election banner

बता दें कि Covid Mahamari के कारण रेलवे अभी सभी ट्रेनों को ऑपरेट नहीं कर रहा है। डिमांड वाले रूट पर ही Special Train चलाई जा रही हैं। 12 अगस्‍त को जो ट्रेन कैंसिल हैं, उनकी List :

केंद्र सरकार की मानें तो कोविड की स्थिति को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने अभी तक यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं किया है। केंद्र ने बताया कि वह वर्तमान में दैनिक औसत आधार पर 1,517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है।

रेलवे ने मार्च 2020 में सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकारों के सुझावों और चिंताओं एवं स्वास्थ्य परामर्श को ध्यान में रखते हुए सीमित स्टॉपेज वाली विशेष ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है।

एक अगस्‍त तक चलीं 6166 ट्रेनें

मंत्री ने कहा, एक अगस्त तक रेलवे ने दैनिक औसत आधार पर 6,166 विशेष ट्रेनों का संचालन किया, जिसमें 1,517 मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 यात्री ट्रेनें शामिल रहीं हैं। वैष्णव ने कहा कि रेलवे मौजूदा स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और उसके अनुसार ही ट्रेन सेवाओं के संचालन को नियंत्रित कर रहा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.