Move to Jagran APP

आ रही बैंकों की लंबी छुट्टी, 9 दिन नहीं होगा बैंकिंग ट्रांजैक्‍शन

Indian Banks की लंबी छुट्टी कल यानि 14 अगस्‍त से शुरू हो रही है। 14 से 16 अगस्‍त के बीच बैंक लगातार बंद रहेंगे। ऐसा त्‍योहारों के चलते होगा। आरबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक इस महीने सरकारी छुट्टी के साथ रविवार और शनिवार ज्‍यादा पड़ रहे हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 13 Aug 2021 02:41 PM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 08:08 AM (IST)
आ रही बैंकों की लंबी छुट्टी, 9 दिन नहीं होगा बैंकिंग ट्रांजैक्‍शन
अगस्‍त में बैंक के नॉन वर्किंग डे में इजाफा हुआ है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Banks की लंबी छुट्टी कल यानि 14 अगस्‍त से शुरू हो रही है। 14 से 16 अगस्‍त के बीच बैंक लगातार बंद रहेंगे। ऐसा त्‍योहारों के चलते होगा। आरबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक इस महीने सरकारी छुट्टी के साथ रविवार और शनिवार ज्‍यादा पड़ रहे हैं। इससे बैंक के नॉन वर्किंग डे ( Non Working Day in Indian Banks ) में इजाफा हुआ है।

loksabha election banner

शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल

बैंकों में छुट्टी हर राज्‍य में एकसमान नहीं है। राज्‍यों के त्‍योहारों के हिसाब से बैंक अलग-अलग तारीख में बंद रहेंगे। अगस्‍त में कुल मिलाकर बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

Indian Bank Bandh news : अगस्त में छुट्टी की लिस्ट

14 अगस्त– माह का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त- रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।

16 अगस्‍त -महाराष्‍ट्र में Parse new year के कारण बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त- मुहर्रम होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्‍त- Onam (Karnataka, Kerala, Tamil Nadu) के कारण बैंक बंद रहेंगे।

22 अगस्त- इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।

28 अगस्त- माह का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

29 अगस्त- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

30 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

कैसे चेक करें Bank Holiday

Indian Bank Bandh news : आपको सबसे पहले आरबीआई की वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा। केंद्रीय बैंक की वेबसाइट के होमपेज पर आपको सबसे नीचे की ओर स्क्रॉल करके जाना है। यहां आपको 'More Links' सेक्शन मिलेगा। इसे सेक्शन में आपको 'Bank Holidays' का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको रीजनल ऑफिस या जोन सेलेक्टर करना है। फिर महीना और उसके बाद साल सेलेक्ट करके 'Go' पर क्लिक कर देना है। आपके सामने संबंधित महीने में आपके जोन की छुट्टियों की लिस्ट आ जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.