Move to Jagran APP

इन 3 तरीकों से चेक करें अपना EPF बैलेंस, 15 सेकंड में मिल जाएगी जानकारी

ईपीएफ या कर्मचारी भविष्य निधि में व्यक्ति के वेतन का एक हिस्सा योगदान के रूप में जमा होता है।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 06:03 PM (IST)Updated: Mon, 04 Feb 2019 09:00 AM (IST)
इन 3 तरीकों से चेक करें अपना EPF बैलेंस, 15 सेकंड में मिल जाएगी जानकारी
इन 3 तरीकों से चेक करें अपना EPF बैलेंस, 15 सेकंड में मिल जाएगी जानकारी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ईपीएफ या कर्मचारी भविष्य निधि में व्यक्ति के वेतन का एक हिस्सा योगदान के रूप में जमा होता है। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) EPF योगदान की निगरानी करने वाली नोडल एजेंसी है, जिसे कर्मचारियों और नियोक्ता के बीच समान रूप से साझा किया जाता है। एक EPFO ग्राहक EPFO की आधिकारिक वेबसाइट या UMANG ऐप के माध्यम से अपने पीएफ (भविष्य निधि) की बैलेंस की जांच कर सकता है। इसके अलावा बैलेंस की जानकारी मिस्ड कॉल और एसएमएस से भी मिल सकती है।

loksabha election banner

EPFO की वेबसाइट से कैसे चेक करें अपना बैलेंस

1. ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगऑन करें और ई-पासबुक पर क्लिक करें।

2. ई-पासबुक पर क्लिक करने के बाद, आप एक पेज, passbook.epfindia.gov.in पर जाएंगे, जहां आपको अपना यूजर नेम (यूएएन या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना होगा।

3. डिटेल डालने के बाद आपको एक पेज दिखेगा जहां आपको मेंबर आईडी का चयन करना होगा।

4 मेंबर आईडी का चयन करने के बाद आप ई-पासबुक देख सकते हैं और अपना ईपीएफ बैलेंस जान सकते हैं।

मैसेज के जरिए कैसे पता करें

टेक्स्ट मैसेज के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजें। इसके लिए मेंबर को "EPFOHO UAN" लिखना होगा। यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है - अंग्रेजी हिंदी, पंजाबी, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली। उदाहरण के लिए, तमिल में एसएमएस के जरिए प्राप्त करने के लिए, आपको इसे "EPFOHO UAN TAM" के रूप में 77382999999 पर भेजना होगा।

मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

ईपीएफओ मेंबर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, मोबाइल नंबर को यूएएन के साथ यूनिफाइड पोर्टल पर एक्टिव होना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.