Move to Jagran APP

बस 4 मिनट में जानें WhatsApp पर अपना CIBIL Score

एक्सपर्ट बताते हैं कि लोगों को समय-समय पर अपने क्रेडिट स्कोर की (Credit Score) समीक्षा करनी चाहिए।

By NiteshEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 10:30 AM (IST)Updated: Fri, 01 May 2020 06:27 AM (IST)
बस 4 मिनट में जानें WhatsApp पर अपना CIBIL Score
बस 4 मिनट में जानें WhatsApp पर अपना CIBIL Score

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Credit Card इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अक्सर Cibil Score को लेकर चर्चा करते हैं। क्रेडिट कार्ड या बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर बहुत जरूरी होता है। सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर दोनों एक ही है। लेकिन लोग इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि लोगों को समय-समय पर अपने क्रेडिट स्कोर की (Credit Score) समीक्षा करनी चाहिए। इससे उन्हें अपने फाइनेंशियल रिकॉर्ड का पता होता है। आप अपना सिबिल स्कोर WhatsApp पर भी जान सकते हैं। हम इस खबर में आपको WhatsApp पर सिबिल स्कोर जानने का आसान तरीका बता रहे हैं।  

loksabha election banner

क्रेडिट इन्फोर्मेशन कंपनियों का कई फिनटेक कंपनियों के साथ करार है। इनमें से एक कंपनी है विशफिन (Wishfin) है जो व्हाट्सऐप पर क्रेडिट स्कोर की जानकारी देती है। व्हाट्सऐप पर अपना क्रेडिट स्कोर जानने के लिए आप 8287151151 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या फिर विशफिन की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डाल सकते हैं। 

कैसे जानें अपना CIBIL Score

8287151151 पर मिस्ड कॉल देना आसान है। मिस्ड कॉल देने के बाद Wishfin CIBIL Score की ओर से आपको WhatsApp पर मैसेज आएगा। सबसे पहले आपसे नाम पूछा जाएगा। जब आप नाम दर्ज कर देंगे फिर आपको WhatsApp पर दूसरा मैसेज जन्मतिथि को लेकर आएगा। जन्मतिथि बताने के बाद आपसे जेंडर पूछा जाएगा, फिर आपको पैन नंबर बताना होगा। एक जानकारी देने के बाद आपसे नई जानकारी पूछी जाएगी। पैन नंबर बताने के बाद आपको अपना पता बताना होगा। WhatsApp मैसेज पर चैट का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए फिर आपसे आपका शहर पूछा जाएगा, शहर के बाद राज्य की जानकारी देनी होगी। राज्य बताने के बाद आप पिन कोड बताएंगे। इसके बाद अंत में आपको अपना Email id बताना होगा। फिर टर्म एंड कंडीशन को लेकर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको Yes लिखकर भेजना है। फिर आपके नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको WhatsApp में लिखकर भेजना होगा। अब अंत में तुरंत आपके WhatsApp पर आपका सिबिल स्कोर बता दिया जाएगा। आप 1 साल तक मुफ्त में हर महीने अपना सिबिल स्कोर जान सकते हैं।      

उल्लेखनीय है कि लोन लेने के लिए क्रेडिट या सिबिल स्कोर बेहद जरूरी है। कंपनियां लोन देते वक्त आपसे इसके बारे में पूछती हैं। अगर आपका यह स्कोर अच्छा होता है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। इसलिए क्रेडिट स्कोर को ठीक रखना जरूरी है। क्रेडिट स्कोर में कई वजह से फर्क पड़ता है, मसलन बिल की लेट पेमेंट, ज्यादा क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन, क्रेडिट लिमिट बढ़ाना। सिबिल स्कोर तीन अंको से तय होता है। इससे यह पता चलता है कि आपने जो लोन लिया है उसका भुगतान समय से हुआ है या नहीं, इसके अलावा आपने पूरे ब्याज का भुगतान किया है या नहीं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.