Move to Jagran APP

Amazon-Flipkart में आईं ढेरों नौकरियां, यहां आज ही है अप्‍लाई करने का दिन

Amazon 16 सितंबर यानि आज Career Day मना रहा है। इस वर्चुअल इवेंट के जरिए Amazon 35 शहरों में करीब 8000 लोगों को सीधी नियुक्ति देगी। ये कार्यक्रम Ahmedabad Amritsar Bengaluru Bhopal Chennai Coimbatore Gurgaon Hyderabad Jaipur Kanpur Kolkata Ludhiana Mumbai Noida Pune और Surat में हो रहा है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 01:25 PM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 01:25 PM (IST)
Amazon-Flipkart में आईं ढेरों नौकरियां, यहां आज ही है अप्‍लाई करने का दिन
इन नियुक्तियों में कॉरपोरेट, कस्‍टमर सर्विस, ऑपरेशंस और टेक्‍नोलॉजी रोल शामिल है। (Pti)

Amazon 16 सितंबर यानि आज Career Day मना रहा है। इस वर्चुअल इवेंट के जरिए Amazon 35 शहरों में करीब 8000 लोगों को सीधी नियुक्ति देगी। ये कार्यक्रम Ahmedabad, Amritsar, Bengaluru, Bhopal, Chennai, Coimbatore, Gurgaon, Hyderabad, Jaipur, Kanpur, Kolkata, Ludhiana, Mumbai, Noida, Pune और Surat में हो रहा है। इन नियुक्तियों में कॉरपोरेट, कस्‍टमर सर्विस, ऑपरेशंस और टेक्‍नोलॉजी रोल शामिल है।

prime article banner

वन ऑन वन कैरियर कोचिंग

Amazon के CEO एंडी जेसी ने कहा कि हम इसके साथ one on one कैरियर कोचिंग सेशन भी करेंगे। इसमें recruiters बॉयोडेटा कैसे बनाएं, इंटरव्‍यू आदि के टिप्‍स देंगे।

Flipkart का नौकरी ऑफर

इसके साथ ही वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली कंपनी Flipkart ने भी त्योहारी सत्र से पहले अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ महीनों में देश भर में 66 नए भंडारगृह (वेयरहाउस) और छंटाई केंद्र खोले हैं, जिससे 1.15 लाख अस्थायी या सीजनल रोजगार पैदा हुए हैं।

किराना दुकानदारों के साथ बढ़ाई साझेदारी

यही नहीं वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी ने किराना दुकानदारों के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाने के साथ ही 1,000 से अधिक आपूर्ति केंद्रों को जोड़कर अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है।

बड़े पैमाने पर ऑर्डर के मद्देनजर दी जॉब

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी Flipkart के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख हेमंत बद्री ने पीटीआई बताया, ‘‘बीबीडी (बिग बिलियन डे सेल) के दौरान जटिलताओं और बड़े पैमाने पर ऑर्डर के मद्देनजर हमें क्षमता, भंडारण, नियोजन, छंटाई, पैकेजिंग, मानव संसाधन, प्रशिक्षण, वितरण और पूरी आपूर्ति श्रृंखला के लिए स्तर बढ़ाने की जरूरत होती है। यह स्तर हमेशा पहले से बढ़कर होता है, इसलिए हम महीनों पहले तैयारी शुरू करते हैं।’’

वेयरहाउस केंद्र बढ़ाए Flipkart ने

उन्होंने कहा कि वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी ने वेयरहाउस और छंटाई सहित इन नई केंद्रों को पिछले 4-5 महीनों में बढ़ाया गया है, अब कंपनी के पास देश भर में 100 से अधिक केंद्र हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.