Move to Jagran APP

कोरोना वायरस के इस दौर में ATM मशीन से करें कार्डलेस निकासी, चुनिंदा बैंक दे रहे सुविधा, यह है प्रक्रिया

Cardless cash withdrawal इस सुविधा में प्रतिदिन के लेनदेन की एक सीमा निश्चित होती है। इस सीमा की रेंज बैंकों के आधार पर 10000 से 20000 के बीच की है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 04:55 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 06:08 PM (IST)
कोरोना वायरस के इस दौर में ATM मशीन से करें कार्डलेस निकासी, चुनिंदा बैंक दे रहे सुविधा, यह है प्रक्रिया
कोरोना वायरस के इस दौर में ATM मशीन से करें कार्डलेस निकासी, चुनिंदा बैंक दे रहे सुविधा, यह है प्रक्रिया

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्या आप जानते हैं कि आप बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं.. जी हां। यह सच है। ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को इस प्रक्रिया में बहुत कम बार एटीएम को हाथ लगाना पड़ेगा। कोरोना वायरस के इस दौर में शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन की बहुत अहमियत है। पर्याप्त सैनिटाइजेशन और जागरुकता के अभाव में एटीएम मशीन के माध्यम से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में एटीएम से कार्डलेस निकासी ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

loksabha election banner

देश के कुछ चुनिंदा बैंकों ने अपने ग्राहकों को एटीएम से कार्डलेस निकासी की सुविधा दी है। हालांकि, इस सुविधा में प्रतिदिन के लेनदेन की एक सीमा निश्चित होती है। इस सीमा की रेंज बैंकों के आधार पर 10,000 से 20,000 के बीच की है। आइए जानते हैं कि कौनसे बैंक ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं और कैसे इसका फायदा उठाया जा सकता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

स्टेप 1. सबसे पहले ग्राहक को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग ऐप YONO डाउनलोड करना होगा और 'YONO Cash' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2. अब अकाउंट नंबर सलेक्ट कर जितनी राशि की निकासी करनी है, वह संख्या डालनी होगी।

स्टेप 3. अब ग्राहक को एक एसएमएस मिलेगा, जिसमें योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर और 'YONO cash PIN'भी होगा।

स्टेप 4. अब ग्राहक को एसबीआई एटीएम जाना होगा और एटीएम स्क्रीन पर 'YONO Cash' को चुनना होगा।

स्टेप 5. अब योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर, निकासी की राशि डालनी होगी।

स्टेप 6. अब योनो कैश पिन डालनी होगी। सत्यापन के बाद एटीएम से ग्राहक को नकदी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: जानिए FD पर कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं ज्‍यादा ब्याज, निवेश करने से पहले इन बाताें पर करें गौर

आईसीआईसीआई बैंक  (ICICI Bank)

स्टेप 1. ग्राहक को सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2. अब सर्विसेज में जाना होगा और 'cardless cash withdrawal' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3. अब ग्राहक को राशि और पिन डालना होगा। अब जिस अकाउंट से निकासी करनी है, उसे चुनना होगा।

स्टेप 4. डिटेल्स कन्फर्म करने सबमिट पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5. अब ग्राहक को एक मैसेज मिलेगा, जिसमें छह अंकों का कोड दिया गया होगा, जो छह घंटे तक वैध रहेगा।

स्टेप 6. अब ग्राहक को  ICICI Bank के एटीएम जाना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, चार अंक का अस्थाई कोड, छह अंकों का कोड और निकासी की राशि दर्ज करनी होगी।

स्टेप 7. सत्यापन के बाद ग्राहक को एटीएम से नकदी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today सोने की घरेलू और वैश्विक वायदा कीमतों में गिरावट, चादी भी टूटी, जानिए भाव

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

बीओबी के ग्राहकों को एटीएम से कार्डलेस निकासी करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल ऐप खोलकर Cash on mobile पर क्लिक करना होगा। अब राशि (5,000 रुपये तक) और एमपिन दर्ज करना होगा। अब ग्राहक को मोबाइल पर छह अंकों का एक कोड मिलेगा। इस को़ड की वैधता सिर्फ 15 मिनट होगी। ग्राहक को बीओबी के एटीएम जाना होगा और Cash on mobile विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब ओटीपी दर्ज करना होगा निकासी की राशि दर्ज करनी होगी। इसके बाद ग्राहक को एटीएम से नकदी मिल जाएगी।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक के एटीएम से कार्डलेस निकासी करने के लिए ग्राहक को इंस्टेंट मनी ट्रांसफर (IMT) सेवा चालू करवानी होगी। अब बैंक के एटीएम पर जाकर ग्राहक को आईएमटी विकल्प को चुनकर  'withdraw IMT' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ग्राहक को कुछ जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, सेंडर्स कोड, एसएमएस कोड और आईएमटी राशि दर्ज करनी होगी। इसके बाद ग्राहक को मशीन से नकदी मिल जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.